UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को झटका देने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और धर्म सिंह सैनी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ बीजेपी के पांच और अपना दल के एक विधायक भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में 'साइकिल' पर सवार हो गए.
सपा में शामिल होने वाले पांच बीजेपी (BJP) विधायक हैं- भगवती सागर (कानपुर में बिल्हौर), रोशनलाल वर्मा (शाहजहांपुर में तिलहर), विनय शाक्य (औरैया में बिधूना), बृजेश प्रजापति (बांदा में तिंदवारी) और मुकेश वर्मा (फिरोजाबाद में शिकोहाबाद). सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल (सोनेलाल) विधायक अमर सिंह चौधरी भी सपा में शामिल हो गए. इन विधायकों के शामिल होने से समाजवादी पार्टी उत्साहित है.
इस बीच लोगों के मन को टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे (ABP C Voter Survey) किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि क्या बीजेपी छोड़कर आ रहे नेताओं से अखिलेश यादव को फायदा होगा? इस सवाल पर 36 फीसदी लोगों ने कहा कि हां फायदा होगा. वहीं 48 फीसदी ने नहीं में जवाब दिया. 16 फीसदी ने कहा कि पता नहीं.
बीजेपी छोड़कर आ रहे नेताओं से अखिलेश को फायदा होगा ?
हां- 36%
नहीं-48%
पता नहीं-16%
बीजेपी से सपा में आए नेताओं का स्वागत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले हमने कहा था कि मुख्यमंत्री जी को गणित का अध्यापक रखना होगा . यह जो अस्सी और बीस की बात कर रहे हैं . समाजवादी पार्टी के साथ अस्सी फीसदी लोग खड़े ही हो गये . जिन जिन लोगों ने आज मंच को देखा होगा, स्वामी प्रसाद मौर्य की बात सुनी होगी, उससे लगता है कि वह 20 फीसदी भी उनके खिलाफ हो गये होंगे .''
पूर्व सीएम ने कहा, ‘‘अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है . अब कोई सफाया होने से रोक नहीं सकता और जो लोग तीन चौथाई की बात कर रहे थे, वह दरअसल तीन से चार फीसदी की बात कर रहे हैं .’’
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इन नेताओं का स्वागत करते हुए कहा, ''बीजेपी (BJP) के एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. हालांकि हमारे सीएम को क्रिकेट खेलना नहीं आता. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि वह जहां भी जाते हैं, सरकार बनती है. इस बार भी वह अपने साथ भारी संख्या में नेताओं को लेकर आए हैं.''