Abp C voter Survey: लोकसभा चुनाव का सियासी बिगुल बज चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है. मतदान से पहले देशभर में सियासी गूंज सुनाई दे रही है. सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं. 


राजनीतिक दलों के दावों के बीच सर्वे भी सामने आ रहे हैं. लगभग सभी सर्वे में इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का दावा किया जा रहा है. पहले चरण में 102 लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने भी एक सर्वे में किया है. इस सर्वे में चौंकेना वाले नतीजे सामने आए हैं.


तमिलनाडु और केरल में नहीं खुलेगा बीजेपी का खाता
सर्वे के मुताबिक इंडिया गठबंधन को तमिलनाडु की सभी सीटों पर जीत हासिल करने की उम्मीद है. यहां NDA का खाता खुलने के आसार नहीं है. वहीं, केरल में भी NDA को झटका लग सकता है. सूबे में इंडिया गठबंधन को सभी 20 सीट मिलने की उम्मीद है. 


कर्नाटक में बीजेपी को बढ़त
हालांकि, कर्नाटक में NDA को इंडिया गठबंधन के मुकाबले बढ़त मिलती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक राज्य की 28 लोकसभा सीट में NDA को 23 और इंडिया गठबंधन को 5 सीट मिलने की संभावना है.  


किसके कितना वोट शेयर?
अगर बात करें वोट शेयर की तो तमिलनाडु में एनडीए को 19 प्रतिशत, कांग्रेस को 52 प्रतिशत, AIADMK को 23 प्रतिशत और इंडिया अलायंस को 52 पर्सेंट वोट शेयर मिल सकता है, जबकि अन्य के खाते में जाने की उम्मीद है. वहीं, केरल में इंडिया अलायंस को सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत, एनडीए को 21 और एलडीएफको 31 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि 5 प्रतिशत वोट अन्य के खाते में जाने की उम्मीद है. कर्नाटक में एनडीए को 52 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है, जबकि इंडिया अलायंस को 42 प्रतिशत वोट मिल सकता है. अन्य के खाते में 6 पर्सेंट वोट जा सकता है 


2019 में क्या था परिणाम
2019 लोकसभा चुनाव में केरल और तमिलनाडु में बीजेपी का खाता नहीं खुल सका था. DMK और कांग्रेस गठबंधन ने राज्य की 39 सीटों में से 38 पर जीत दर्ज की थी. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) को केवल 1 ही सीट से संतोष करना पड़ा था. इस तरह केरल में भी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने राज्य की कुल 20 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, एलडीएफ के खाते में केवल 1 सीट ही आई है, जबकि बीजेपीअपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. कर्नाटक में बीजेपी ने पिछली बार 28 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस महज 1 सीट पर सिमट गई थी. जेडीएस और निर्दलीय के खाते में भी एक-एक सीट आई थी.  


Disclaimer: (देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का फाइनल ओपिनियन पोल किया है. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'अच्छी नींद के लिए एक्स्ट्रा पेग लगाएं', कर्नाटक बीजेपी नेता ने महिला मंत्री को दिया सुझाव, भड़की कांग्रेस