Himachal Pradesh ABP C-Voter Opinion Poll: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है, क्योंकि ये प्रचार का आखिरी चरण है. हर पार्टी की कोशिश है कि जनता को अपने वादों के जरिए अपनी तरफ कर पाए. इस बीच फाइनल ओपियन पोल का आंकड़ा सामने आ गया है. हिमाचल में बीजेपी 37 सालों के सियासी इतिहास को बदलने की कोशिश में जुटी हुई है.


अमित शाह से लेकर पीएम मोदी तक प्रचार में धार देने में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ये भी कहा,  हिमाचल प्रदेश में ‘डबल इंजन’ वाली स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और उस पर केंद्र की सत्ता में रहने के दौरान राज्य के साथ ‘विश्वासघात’ करने का आरोप भी लगाया.


इस बीच डबल इंजन की सरकार के वादे और पीएम मोदी के कामकाज से हिमाचल की जनता कितनी संतुष्ट  है ये जानने की कोशिश एबीपी सी वोटर सर्वे में की गई है. इस फाइनल ओपिनियन पोल में लोगों से पूछा गया कि उन्हें पीएम मोदी का काकाज कैसा लगा? इस सवाल के जवाब में लोगों ने हैरान करने वाले जवाब दिए हैं. 66 फीसदी जनता ने पीएम मोदी के कामकाज को अच्छा बताया है. वहीं 15 फीसदी जनता को प्रधानमंत्री का काम औसत लगा है. वहीं 19 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से खुश नहीं हैं. 


हिमाचल का फाइनल ओपिनियन पोल
पीएम मोदी का कामकाज कैसा ?
अच्छा-66%
औसत-15%
खराब-19%


डिस्क्लेमर: हिमाचल में कल शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. 12 नवंबर को हिमाचल में सभी 68 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. प्रचार आखिरी दौर में है, लिहाजा सभी पार्टियों ने ताकत झोंक रखी है. हिमाचल की जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए abp न्यूज़ के लिये C VOTER ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में सभी 68 सीटों पर 20 हजार 784 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 3 से 9 नवंबर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.