ABP News C-Voter 2022 Election Survey: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. यूपी चुनाव में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. योगी सरकार अपने पिछले पांच साल के कामकाज की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच एबीपी न्यूज सी वोटर (ABP News C-Voter) की टीम एक बार फिर जनता के पास पहुंची और ये जानने की कोशिश की कि पांच साल के दौरान मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ का कामकाज कैसा रहा? क्या जनता उनके कामकाज से खुश है?
इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने सीएम योगी के पक्ष में अपनी राय दी. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में 44 फीसदी जनता ने सीएम योगी के कामकाज को बेहतर बताया है. वहीं 20 फीसदी जनता ने औसत और 36 फीसदी जनता ने खराब कहा.
CM योगी का कामकाज कैसा?
- अच्छा- 44%
- औसत-20%
- खराब- 36%
बते दें, गोरखपुर जिले में बतौर मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव लड़ने वाले योगी आदित्यनाथ दूसरे नेता होंगे. उनसे पहले, साल 1971 में त्रिभुवन नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए गोरखपुर जिले की मानीराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह हार गए थे. गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का गृह नगर है. वह गोरखपुर लोकसभा सीट से 1998 से 2017 में मुख्यमंत्री बनने तक सांसद रहे.
गोरखपुर के पनियरा (अब महराजगंज जिले में) विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले वीर बहादुर सिंह भी 24 सितंबर 1985 से 24 जून 1988 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिला.
ये भी पढ़ें-
Goa Election: चिदंबरम ने गोवा में AAP को बताया ‘वोट बांटने वाला’, केजरीवाल बोले- रोना बंद कीजिए सर
Samajwadi Party News: लखनऊ में अखिलेश यादव ने लिया 'अन्न संकल्प', किसानों के लिए किए बड़े एलान