Opinion Poll Highlights: गुजरात-हिमाचल चुनाव पर किन मुद्दों का कितना असर? BJP की वापसी या कांग्रेस मारेगी बाजी? क्या है जनता की राय
ABP C-Voter Opinion Poll 2022 Highlights: C VOTER ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में abp न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे किया गया है.
LIVE
Background
ABP C-Voter Opinion Poll Highlights: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से यहां सियासी हलचल तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश में इस बार 12 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. उससे पहले C VOTER ने हिमाचल प्रदेश में abp न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. हिमाचल की सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 2017 में 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में मतदान हुआ था. परिणाम 18 दिसंबर 2017 को घोषित किए गए थे. 68 सीटों में से बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए राज्य में सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं. इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी जोर लगा रही है.
वहीं गुजरात की बात करें तो बीते हफ्ते ही गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल गुजरात में पहुंचा था. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा था कि गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. 182 विधानसभा क्षेत्रों में 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सूत्रों की माने तो इस बार गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं और उनकी मतगड़णना 8 दिसंबर को होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में होंगे। इसका पहला चरण नवंबर के आखिरी कुछ दिनों के दौरान होगा और दूसरे चरण का चुनाव 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है.
नोट: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभी तारीखों का एलान होना बाकी है, लेकिन चुनाव प्रचार जोरों पर है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के लिए गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों का ये साप्ताहिक चुनावी सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
हिमाचल में वीरभद्र सिंह के बिना कांग्रेस बीजेपी का मुकाबला कर पाएगी?
हां- 54 %
नहीं- 46 %
हिमाचल चुनाव में भ्रष्टाचार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है?
हां- 63 %
नहीं- 37 %
हिमाचल चुनाव में पीएम मोदी एक बड़ा फैक्टर होंगे?
हां- 56 %
नहीं - 44 %
हिमाचल चुनाव में पीएम मोदी एक बड़ा फैक्टर होंगे?
हां- 56 %
नहीं - 44 %
हिमाचल में सबसे ज्यादा जीतने वाले योग्य उम्मीदवार किसके पास?
बीजेपी- 49 %
कांग्रेस- 45 %
आप - 06 %