ABP C Voter Survey: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में अब दो हफ्ते ही रह गए हैं. बीजेपी ने चुनाव कैंपेन में सभी बड़े चेहरों को उतार दिया है. खुद गृहमंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के मोर्चे पर हैं. कल उन्होंने दिल्ली में जाट नेताओं से बैठक की. उन्होंने कहा, ''जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) गलत घर में चले गए हैं.''


यही नहीं इस बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने जयंत चौधरी को भी साथ आने का न्योता दे दिया. जयंत ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने आज एबीपी न्यूज़ से कहा है कि मैं कोई चवन्नी नहीं जो पलट जाऊंगा. यह परीक्षा की घड़ी है. भाईचारा होगा तो सभी को फायदा होगा.


बीजेपी के न्योते और जयंत चौधरी के इनकार के बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने स्नैप पोल किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि बीजेपी के मुताबिक जयंत गलत जगह हैं, आपकी राय क्या है? इसके जवाब में 41 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी सही कह रही है. वहीं 32 फीसदी ने कहा कि बीजेपी डोरे डाल रही है. वहीं 27 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया.


बीजेपी के मुताबिक जयंत गलत जगह हैं, आपकी राय?
बीजेपी सही कह रही- 41 %
बीजेपी डोरे डाल रही- 32 %
पता नहीं-    27 %


बता दें कि जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. दोनों ही पार्टी पश्चिमी यूपी के सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.


Amit Shah की जाट नेताओं के साथ बैठक, BJP का Jayant Chaudhary को ऑफर देना 'मजबूरी या मास्टर स्ट्रोक'