ABP C Voter Survey: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपने गढ़ गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 15 जनवरी को बीजेपी ने इसकी घोषणा की थी. इससे पहले चर्चा थी की योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे. विपक्षी पार्टियां बीजेपी के फैसले पर तंज कस रही है. सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार कह रहे हैं कि हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए. हालांकि उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है.


ऐसे में सवाल उठता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को गोरखपुर से चुनाव लड़वाना BJP का मास्टरस्ट्रोक या मजबूरी? लोगों के मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. सर्वे में 55 फीसदी लोगों ने कहा कि यह मास्टरस्ट्रोक है. 32 फीसदी ने इसे पार्टी की मजबूरी बताया. वहीं 13 फीसदी ने पता नहीं कहा.


योगी को गोरखपुर से चुनाव लड़वाना बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक या मजबूरी ?
मास्टरस्ट्रोक-55%
मजबूरी-32%
पता नहीं-13%


पहला मौका है जब योगी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सीएम योगी (CM Yogi) इस समय राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं. वह गोरखपुर लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं. निर्वाचन क्षेत्र में गोरखनाथ मंदिर शामिल है, जिसके प्रमुख योगी आदित्यनाथ हैं.


गोरखपुर शहर सीट पर साल 2002 से लगातार बीजेपी के नेता डाक्‍टर राधा मोहन दास अग्रवाल चुनाव जीत रहे हैं. पार्टी के फैसले का उन्होंने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, "हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं.' वहीं आज समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा की कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गोरखपुर के विधायक अग्रवाल चाहें तो समाजवादी पार्टी उन्हें अपना तुरंत उम्मीदवार घोषित कर देगी.


UP Election 2022: दिनकर की कविता से सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर निशाना, जानें क्या कुछ कहा?