ABP C Voter Survey: कांग्रेस को Charanjit Channi या Navjot Sidhu किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए? जानें लोगों ने क्या कहा
ABP C Voter Survey: पंजाब में मुख्यमतौर पर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की दावेदारी है.
Punjab Election 2022: पंजाब की राजनीति दिलचस्प मोड़ ले रही है. उम्मीदवारों के नामों का एलान हो रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है. मुख्यतौर पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) की दावेदारी है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर (ABP C Voter Survey) ने जो सर्वे किया है उसके जवाब चौंकाने वाले हैं.
कांग्रेस को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए? इस सवाल पर 40 फीसदी लोगों ने कहा कि चरणजीत सिंह के चेहरे पर लड़ना चाहिए. वहीं 21 फीसदी ने कहा कि सिद्धू के चेहरे पर लड़ना चाहिए. वहीं 27 फीसदी ने कहा कि दोनों नहीं. वहीं 12 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया है.
कांग्रेस को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए ?
चन्नी-40%
सिद्धू-21%
दोनों नहीं-27%
पता नहीं- 12%
दोनों ही नेता मुख्यमंत्री पद के सवाल को टालते रहे हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर एबीपी के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा था, ''जो मेरे मुकद्दर में लिखा है वो कोई छीन नहीं सकता है. मुकद्दर इंसान के कर्मों से बनता है. मैं पंजाब के कल्याण के लिए दुआ करता हूं.''
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. इस चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस गठबंधन से है. आम आदमी पार्टी भगवंत मान के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. वहीं अकाली दल सुखबीर बादल के चेहरे को आगे कर चुनावी मैदान में है.