ABP C-Voter Survey Assembly Election 2022: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जा चुका है. इन राज्यों में होने वाले चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. यूपी में 7 चरण, मणिपुर में 2 चरण, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 1 चरण में मतदान होना है. वहीं दूसरी तरफ जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं नेताओं के दलबदल की कोशिशें भी तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां मजबूत चेहरे को अपने दल में शामिल करने में जुटी है. इस बीच जनता के मन में सवाल जरूर आ रहे होंगे की पार्टियों के अदला बदली से किस पार्टी को ज्यादा फायदा हो सकता है.
फिलहाल क्यास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की. सी वोटर सर्वे में जनता से जानने की कोशिश की गई कि उनके नजरिये से ये दलबदलू की राजनीति कितनी कारगर साबित हो सकती है. वहीं 21 फीसदी जनता ने इसका जवाब पता नहीं के रूप में दिया.
कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को नुकसान होगा ?
हां-47%
नहीं-31%
पता नहीं-21%
पंजाब में हाल ही में कांग्रेस के दो विधायकों और एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने बीजेपी का दामन थामा. इससे पहले भी कई नेता बीजेपी और कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा और टिकट वितरण तेज होगा, दल बदलने का यह खेल और तेज होगा.
ये भी पढ़ें: