Manipur Exit Poll Result: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हुआ और अब 10 मार्च को आने वाले नतीजों का इंतजार है. लेकिन नतीजों से ठीक पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. जिनमें बताया गया है कि मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है. वहीं पार्टी का वोट शेयर भी इस बार बढ़ सकता है.
कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान
एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को मणिपुर में इस बार 23 से लेकर 27 सीटें मिल सकती हैं. वहीं पिछली बार यानी 2017 के चुनाव में बीजेपी को कुल 60 सीटों में से 21 सीटें मिली थीं. बात अगर कांग्रेस की करें तो इस बार कांग्रेस 12 से 16 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं 2017 में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 28 सीटें मिली थीं. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) को इस बार 3 से लेकर 7 सीटें मिल सकती हैं, वहीं एनपीपी को 10 से 14 सीटों का अनुमान लगाया गया है. अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जा सकती हैं.
किसे कितना वोट शेयर?
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक इस बार बीजेपी को वोट शेयर में भी फायदा हो सकता है. बीजेपी को इस बार 37.8 वोट शेयर मिल सकता है, जो पिछले विधानसभा चुनावों से ज्यादा होगा. पिछली बार बीजेपी का वोट शेयर 36.3 था. वहीं कांग्रेस की बात करें तो पिछली बार के मुकाबले वोट शेयर काफी ज्यादा गिर सकता है. कांग्रेस को 28.7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन पिछले चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 35.1 फीसदी था. इन दोनों दलों के अलावा एनपीएफ को 9.2 फीसदी, एनपीपी को 11.2 फीसदी और अन्य को 13.1 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.
ये भी पढ़ें -