Abp Cvoter Exit Poll Results 2023: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जाने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का दंगल आज गुरुवार (30 नवंबर) को खत्म हो रहा है. तेलंगाना में हो रहे आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद आज शाम 6:00 बजे से 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में किसकी सरकार बन सकती है, इसका पूर्वानुमान (Exit Poll) जारी किया जाएगा.


एबीपी न्यूज ने भी सी वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया है जो यह बताएगा कि किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है.


एबीपी सीवोटर्स के इस सर्वे को आप एबीपी न्यूज पर आज (30 नवंबर) शाम 6 बजे से देख सकेंगे. हम आपको बताएंगे कि इन सर्वे को आप कहा, कैसे और कब देख सकते हैं. 30 नवंबर को एबीपी लाइव पर सभी पांच राज्यों के एग्जिट पोल के लाइव अपडेट के अलावा, एबीपी नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्मों पर भी एग्जिट पोल से संबंधित जानकारी देखी जा सकती है.


दो दलों के बीच कांटे की टक्कर


चार राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम) में वोटिंग हो चुकी है. सर्वे के मुताबिक इन राज्यों में हर सीट पर दो दलों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. किसी भी राज्य में त्रिकोणीय मामला नहीं है. हर सीट पर जो लड़ाई हो रही है वह द्विपक्षीय है. आज तेलंगाना में वोटिंग हो रही है. इसका भी आंकड़ा देर शाम स्पष्ट हो जाएगा.


यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम
एबीपी न्यूज चैनल के साथ ही हमारे न्यूज नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्म पर सर्वे रिपोर्ट देखी जा सकती है. हम आपको नीचे बता रहे हैं कि कहां-कहां आप एबीसी सी वोटर के एग्जिट पोल को देख सकते हैं.


लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp 


एबीपी लाइव (English): news.abplive.com/


एबीपी न्यूज (हिंदी): www.abplive.com/


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc 


सोशल मीडिया पर भी लाइव अपडेट्स
आप एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं. तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम के एबीपी न्यूज-सी-वोटर एग्जिट पोल की लाइव स्ट्रीम नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर देखी जा सकती है.


एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर) : https://twitter.com/abplive 


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/ 


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/ 


ये भी पढ़ें :Telangana Election 2023: ये हैं तेलंगाना के सबसे दागी उम्मीदवार, 89 आपराधिक मामलों के साथ कांग्रेस के अनुमुला रेवंत रेड्डी टॉप पर