ABP Cvoter Goa Exit Poll 2022: गोवा में विधानसभा चुनाव-2022 के नतीजे 2017 की तरह ही रहने के अनुमान हैं. एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल में गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. गोवा में सरकार बनाने के लिए 21 सीटें चाहिए, एग्जिट पोल में कोई भी पार्टी इतनी सीटों पर जीत हासिल करती नहीं दिख रही है.


यहां पर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है. उसे 13 से 17 सीटों मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 12 से 16, आम आदमी पार्टी को 1 से 5, टीएमसी+ को 5 से 9, अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है. आंकड़ों से साफ है कि टीएमसी+ यहां पर किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रही है.


बता दें कि इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से था. टीएमसी राज्य में पहली बार हाथ आजमा रही है. कांग्रेस राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. वहीं तृणमूल कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गठबंधन किया है.


2017 में क्या थे नतीजे


2017 के चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी. उसे 17 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि वह सरकार बनाने में असफल रही थी. 13 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी एमजीपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता पर काबिज हो गई. इस चुनाव में आप का खाता नहीं खुला था, जबकि एमजीपी 3 और अन्य के खाते में 7 सीटों आई थीं.  


ये भी पढ़ें- Goa Exit Poll 2022: गोवा में बहुमत से दूर बीजेपी और कांग्रेस, ये पार्टी बन सकती है किंगमेकर


Goa Exit Poll 2022: गोवा में किस पार्टी को मिले सबसे ज्यादा वोट? एग्जिट पोल में आए हैरान करने वाले नतीजे