ABP Cvoter Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कई सीटें हाईप्रोफाइल है. जामनगर नॉर्थ से बीजेपी ने स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं वीरमगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को टिकट दिया गया है. आइए देखें इन VIP सीटों पर किस प्रत्याशी के जीतने का अनुमान एग्जिट पोल में लगाया गया है.


जामनगर नॉर्थ से रिवाबा जडेजा आगे
एबीपी सी वोटर एक्जिट पोल के मुताबिक रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ सीट से आगे चल रही हैं. एक्जिट पोल के नतीजों में रिवाबा के जीत को लेकर दावा किया जा रहा है. बता दें कि रिवाबा के ससुर और उनकी ननद कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन करते हुए दिखाई दिए थे. जामनगर नॉर्थ से कांग्रेस के उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. 


कब हुए थे चुनाव
गुजरात में कुल 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए. पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को हुई. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोट 12 नवंबर को एक ही चरण में डाले गए थे. दोनों की राज्यों के फाइनल नतीजे चुनाव आयोग आठ दिसंबर को घोषित करेगा.


क्या कहते हैं गुजरात के एग्जिट पोल? 
गुजरात के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के में बीजेपी की प्रचंड़ बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया गया है. पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 128 से 140, कांग्रेस को 31 से 43 और आम आदमी पार्टी को 3 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा कांग्रेस को गुजरात में ही नुकसान पहुंचाया है, क्योंकि कांग्रेस को यह उम्मीद थी कि 2017 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद 2022 के चुनाव में पार्टी सरकार बनाने के करीब पहुंचेंगी. 


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: झालोद सीट पर 20 सालों से नहीं खिला 'कमल', क्या कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी कर पाएगी कमाल