ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार (29 मार्च) को राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख की घोषणा की. राज्य में एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए 10 मई को मतदान किया जाएगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. सत्ता में मौजूद बीजेपी के लिए इस बार कड़ी परीक्षा होगी तो वहीं विपक्ष में कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए भरपूर प्रयास करेगी.


राज्य में चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तो बहुत पहले से थी. अब घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में लग जाएंगे और राजनीतिक रैलियों का दौर शुरू होने वाला है. अभी इस राज्‍य में बीजेपी की सरकार है. हालांकि, एक दौर ऐसा था जब कर्नाटक में कांग्रेस की ही सरकार बना करती थी. पिछले चुनाव (साल 2018) के परिणाम आने के बाद भी सरकार बनाने में कांग्रेस ने बाजी मार ली थी, वो भी तब जबकि कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला था.


कांग्रेस और जेडीएस ने साल 2018 में मिलकर सरकार बनाई थी, तो एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि, ये सरकार ज्‍यादा समय तक नहीं चल पाई. करीब 14 महीने बाद ही यह गिर गई. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में बीजेपी की राज्य की सत्ता में है. चुनाव के दौरान उनके कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी. इसके लिए एबीपी-सीवोटर ने एक ओपिनियन पोल किया जिसमें राज्य की जनता से उनके कामकाज को लेकर सवाल किए गए. तो आइए जानते हैं क्या कहता है ओपिनियन पोल-


कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के काम को लेकर किए गए इस ओपिनियन पोल में वाकई में हैरान कर देने वाले नतीजे आए हैं जो बीजेपी के लिए अच्छी खबर तो बिल्कुल नहीं हो सकती.


कर्नाटक का पहला ओपिनियन पोल


स्रोत- C voter


सीएम का कामकाज कैसा ?


अच्छा-27%


औसत-26%


खराब-47%           


Disclaimer: कर्नाटक की जनता के मन में क्या है, ये जानने के लिए C VOTER ने ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई है. सर्वे कर्नाटक में सभी सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: जब 14 महीने में ही गिर गई थी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार, तो सत्ता में ऐसे आई बीजेपी