ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक के किस रीजन में कौन सी पार्टी को मिलेगी बढ़त, जानिए ओपिनियन पोल के नतीजे
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं जनता ने भी अपना मन बनाना शुरू कर दिया. इसे जानने के लिए ओपिनियन पोल किया गया.
![ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक के किस रीजन में कौन सी पार्टी को मिलेगी बढ़त, जानिए ओपिनियन पोल के नतीजे ABP Cvoter Karnataka Election 2023 Opinion Poll In Which Region which party leading know the Survey ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक के किस रीजन में कौन सी पार्टी को मिलेगी बढ़त, जानिए ओपिनियन पोल के नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/aa808c89538ab93f7a29bf00194a8ed61680093041875426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Cvoter Karnataka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार (29 मार्च) को घोषणा करके बजा दिया. राज्य की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं, जेडीएस को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि वो एक किंगमेकर पार्टी बनकर उभरती है. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि कर्नाटक के किस रीजन में कौन सी पार्टी को बढ़त मिल सकती है.
ऐसे में एबीपी-सीवोटर ने राज्य के रीजन को लेकर भी एक ओपिनियन पोल किया है. जिसमें 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई है. कर्नाटक के रीजन की अगर बात की जाए तो यहां ग्रेटर बेंगलुरु, ओल्ड मैसूर रीजन, सेंट्रल कर्नाटक और हैदराबाद कर्नाटक रीजन को लेकर ये सर्वे किया गया. इसमें वोट प्रतिशत और कुल कितनी सीटें किस पार्टी को मिल सकती हैं इस पर सर्वे किया गया. आइए इसके नतीजे जानते हैं-
कर्नाटक का पहला ओपिनियन पोल
स्रोत- C voter
ग्रेटर बेंगलुरु रीजन- 32 सीट
किसे कितने प्रतिशत वोट?
बीजेपी-37%, कांग्रेस-39%, जेडीएस-20% और अन्य-4%
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी-11-15, कांग्रेस-15-19, जेडीएस-1-3 और अन्य-0-1
ओल्ड मैसूर रीजन- 55 सीट
किसे कितने वोट ?
बीजेपी-20%, कांग्रेस-36%, जेडीएस-36% और अन्य-8%
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी-1-5, कांग्रेस-24-28, जेडीएस-26-27 और अन्य-0-1
सेंट्रल कर्नाटक रीजन- 35 सीट
किसे कितने वोट ?
बीजेपी-38%, कांग्रेस-41%, जेडीएस-13% और अन्य-8%
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी-12-16, कांग्रेस-18-22, जेडीएस-1-2 और अन्य-0-1
कोस्टल कर्नाटक रीजन- 21 सीट
किसे कितने वोट ?
बीजेपी-46%, कांग्रेस-41%, जेडीएस-6% और अन्य-7%
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी-9-13, कांग्रेस-8-12, जेडीएस-0-1 और अन्य-0-1
मुंबई-कर्नाटक रीजन-50 सीट
किसे कितने वोट ?
बीजेपी-43%, कांग्रेस-43%, जेडीएस-7% और अन्य-7%
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी-21-25, कांग्रेस-25-29, जेडीएस-0-1 और अन्य-0-1
हैदराबाद कर्नाटक रीजन - 31 सीट
किसे कितने वोट ?
बीजेपी-37%, कांग्रेस-44%, जेडीएस-13% और अन्य-6%
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी-8-12, कांग्रेस-19-23, जेडीएस-0-1 और अन्य-0-1
Disclaimer: कर्नाटक की जनता के मन में क्या है, ये जानने के लिए C VOTER ने ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई है. सर्वे कर्नाटक में सभी सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)