ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का अनुमान, बीजेपी को मिल रही कितनी सीटे? एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के नतीजे देखें लाइव
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll 2023 Live: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है. कांग्रेस को सर्वे में सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान है.
LIVE
Background
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll 2023 Live: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10 मई को वोटिंग है. 13 मई को नतीजे आएंगे. इससे पहले कर्नाटक को लेकर पहला ओपिनियन पोल आ गया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने जनता का मूड जानने की कोशिश की है. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि राज्य में इस बार किसकी सरकार बन रही है. साथ ही कौन सीएम के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार कौन है? राज्य में किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिले हैं. चुनाव में कौन सा मुद्दा प्रभावी होगा? ऐसे कई सवाल पूछे गए. आइए जानते हैं जनता की राय क्या है. क्या हैं ओपिनियन पोल के नतीजे.
कब होंगे कर्नाटक चुनाव और क्या हैं तैयारियां
कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 1 चरण में ही चुनाव होंगे. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है. कर्नाटक में उम्मीदवारों कि नामांकन की तारीख 13 अप्रैल से शुरू है और आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल तक की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक की मतदाता सूची में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. राज्य में 58 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है. कर्नाटक में इस बार 58 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. बता दें कि पिछली बार 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को हुए थे. इसके परिणाम तीन दिन के बाद यानी 15 मई को घोषित हुए थे. पिछली बार बीजेपी 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. कर्नाटक में कुल 224 सीटे हैं, जहां पूर्ण बहुमत के लिए लगभग 113 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी है. कर्नाटक में मौजूदा समय में कुल 5 करोड़ 22 लाख वोटर है.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: कर्नाटक में किसकी सरकार बनने का अनुमान ?
कर्नाटक में कांग्रेस के सरकार बनाने का अनुमान सर्वे में लगाया गया हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को राज्य में 115-127 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को 68-80 सीटें तो जेडीएस को 23-35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. अन्य को 0-2 सीटें मिलती दिख रही है.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: ओल्ड मैसूर रीजन की 55 सीटों पर क्या है अनुमान
ओल्ड मैसूर रीजन में कुल 55 सीटें हैं. इन 55 सीटों में बीजेपी 1-5, कांग्रेस-24-28 और जेडीएस-26-27 सीटें मिलने का अनुमान है.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: ग्रेटर बैंगलूरु रीजन की 32 सीटों में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान
ग्रेटर बैंगलूरु रीजन में 32 सीटें हैं. इस क्षेत्र में बीजेपी को11-15, कांग्रेस-15-19 और जेडीएस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को इस क्षेत्र में 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. इस क्षेत्र में वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेप को 37%, कांग्रेस-39%,जेडीएस-20% और अन्य को 4% वोट मिलने का अनुमान है.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: कर्नाटक में कौन जीतेगा?
कर्नाटक में किस पार्टी के जीतने का अनुमान है? इस सवाल के जवाब में जनता ने सर्वाधिक कांग्रेस का नाम लिया है. कांग्रेस को 39 फीसदी, बीजेपी को 34 फीसदी, जेडीएस को 17 फीसदी तो वहीं अन्य को 10 फीसदी लोगों के वोट मिले हैं.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: BJP सबसे बड़ा मुद्दा क्या ?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? इस सवाल के जवाब में 29 प्रतिशत जनता ने कहा है कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. अन्य जवाब देखिए
बेरोजगारी- 29%
बुनियादी सुविधाएं-22%
शिक्षा-19%
भ्रष्टाचार- 13%
कानून व्यवस्था- 3%
अन्य- 14%