ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: BJP के हाथ से 'फिसला कर्नाटक', कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान, जानिए JDS का हाल
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा. उससे पहले एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने मेगा ओपिनियन पोल किया है, जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
LIVE
![ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: BJP के हाथ से 'फिसला कर्नाटक', कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान, जानिए JDS का हाल ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: BJP के हाथ से 'फिसला कर्नाटक', कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान, जानिए JDS का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/7b1fd34472b399669dc83db0ad84cc0d1682805491402124_original.jpg)
Background
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दलों के नेता राज्य में चुनाव प्रचार अभियान में जनता का रुझान अपने पक्ष में खींचने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और एक पखवाड़े में उनकी 20 से ज्यादा रैलियां तय की गई है. इस बीच एबीपी न्यूज जनता का मूड समझ रहा है.
कर्नाटक सरकार, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज का आकलन जनता कर रही है. इसी तरह के मुद्दों पर आधारित सवाल जनता के बीच जाकर पूछे गए. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने मेगा ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में 17,772 लोगों की राय ली गई है. पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
बता दें कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटें, कांग्रेस ने 80 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थीं. तब किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार का गठन किया था. जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे लेकिन 14 महीने बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई थी. इसके बाद बीजेपी ने बागी विधायकों के मदद से राज्य में अपनी सरकार बना ली थी. बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली थी लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने दो वर्ष बाद बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बना दिया था.
अब एक बार फिर तमाम राजनीतिक दल दावा कर रहे हैं कि राज्य में उनकी सरकार बनेगी. गौरतलब है कि एक महीने पहले (29 मार्च) भी एबीपी न्यूज ने कर्नाटक चुनाव से जुड़े सर्वे के आंकड़े पेश किए थे. जनता से किए गए सवाल-जवाब के आधार पर तब बीजेपी को 68-80 सीटें, कांग्रेस को 115-127 सीटें, जेडीएस को 23-35 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी.
कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी सीटें?
सोर्स- सीवोटर
कुल सीट- 224
बीजेपी- 74 से 86 सीटें
कांग्रेस- 107 से 119 सीटें
जेडीएस- 23 से 35 सीटें
अन्य- 0 से 5 सीटें
कर्नाटक में किस पार्टी को कितने वोट?
सोर्स- सीवोटर
कुल सीट- 224
बीजेपी- 35 फीसदी
कांग्रेस- 40 फीसदी
जेडीएस- 17 फीसदी
अन्य- 08 फीसदी
हैदराबाद कर्नाटक रीजन में सीटों को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?
सोर्स- सीवोटर
कुल सीट- 31
बीजेपी- 8 से 12 सीटें
कांग्रेस- 19 से 23 सीटें
जेडीएस- 0 से 1 सीट
अन्य- 0 से 1 सीट
हैदराबाद कर्नाटक रीजन में वोट शेयर को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?
सोर्स- सीवोटर
कुल सीट- 31
बीजेपी- 37 फीसदी
कांग्रेस- 45 फीसदी
जेडीएस- 11 फीसदी
अन्य- 07 फीसदी
मुंबई कर्नाटक रीजन में सीटों को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?
सोर्स- सीवोटर
कुल सीट- 50
बीजेपी- 20 से 24 सीटें
कांग्रेस- 26 से 30 सीटें
जेडीएस- 0 से 1 सीट
अन्य- 0 से 1 सीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)