ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक में लोग पीएम नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा मानते हैं? ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे
ABP Cvoter Opinion Poll 2023: मेगा ओपिनियन पोल में कर्नाटक के लोगों से सवाल किया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है?
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से सत्ता में आने का प्रयास कर रहे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है, लेकिन जेडीएस भी कर्नाटक में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर मेगा ओपिनियन पोल किया है, जिसमें कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा?
मेगा ओपिनियन पोल में कर्नाटक के लोगों से सवाल किया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है? इस सवाल के जवाब में लोगों ने मिले जुले जवाब दिए. 49 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम मोदी का कामकाज अच्छा है, 18 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज को औसत मानते हैं, वहीं 33 फीसदी लोग प्रधानमंत्री मोदी का कामकाज खराब मानते हैं.
WATCH | कर्नाटक के 49 फीसदी लोगों का मानना, पीएम मोदी का कामकाज अच्छा@RubikaLiyaquat | @Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXUROiK #Karnataka #KarnatakaElection2023 #BJP #Congress #JDS #OpinionPollOnABP @Aloksharmaaicc pic.twitter.com/iNrpDB6EDo
— ABP News (@ABPNews) April 29, 2023
इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी में पीएम मोदी पार्टी के सबसे बड़े चेहरा हैं. ऐसे में राज्य के लोगों की नाराजगी बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. हालांकि पीएम मोदी अपनी चिरपरिचित अंदाज में कर्नाटक में रैली कर रहे हैं.
बीदर से पीएम की रैली की शुरुआत
पीएम मोदी कर्नाटक में शनिवार (29 अप्रैल) को बीजेपी के लिए मिशन कर्नाटक के मद्देनजर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बीदर जिले के हुमनाबाद से की. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी. जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा. साथ ही, पीएम मोदी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में लोग राज्य सरकार के काम से कितने खुश, ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे