ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले हुए 'मेगा ओपिनियन पोल' के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कांग्रेस की सरकार के आसार नजर आ रहे हैं तो बीजेपी का किला ध्वस्त होता दिख रहा है. जेडीएस का ग्राफ काफी नीचे नजर आया है. 


एबीपी न्यूज के लिए यह ओपिनियन पोल सीवोटर ने किया है, जिसमें 17,772 लोगों की राय ली गई है. ओपिनियन पोल के आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 107 से 119 सीटें कांग्रेस के पाले में जा सकती हैं. बीजेपी को 74 से 86 सीटें मिल सकती हैं और जेडीएस के खाते में 23 से 35 जा सकती है. वहीं, अन्य को 0 से 5 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं.


पोल के आंकड़ों में वोट शेयर के मामले में बीजेपी कांग्रेस से 5 फीसदी पीछे हैं. कांग्रेस को 40 तो बीजेपी को 35 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है. जेडीएस को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य के खाते में 8 फीसदी वोट जा सकते हैं. पूरे ओपिनियन पोल के आंकड़े क्या कहते हैं, आइए जानते हैं.


कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी सीटें?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 224


बीजेपी- 74 से 86 सीटें
कांग्रेस- 107 से 119 सीटें
जेडीएस- 23 से 35 सीटें
अन्य- 0 से 5 सीटें


कर्नाटक में किस पार्टी को कितने वोट?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 224


बीजेपी- 35 फीसदी
कांग्रेस- 40 फीसदी
जेडीएस- 17 फीसदी
अन्य- 08 फीसदी


कर्नाटक में राज्य सरकार का कामकाज कैसा?


सोर्स- सी-वोटर


अच्छा- 29 फीसदी
औसत- 19 फीसदी
खराब- 52 फीसदी


कर्नाटक में मुख्यमंत्री का कामकाज कैसा?


सोर्स- सी-वोटर


औसत- 25 फीसदी
अच्छा- 24 फीसदी
खराब- 51 फीसदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा?


सोर्स- सी-वोटर


अच्छा- 49 फीसदी
औसत- 18 फीसदी
खराब- 33 फीसदी
 
कर्नाटक में CM के रूप में पसंद कौन?


सोर्स- सी-वोटर


बसवराज बोम्मई- 31 फीसदी
सिद्धारमैया- 41 फीसदी
एचडी कुमारस्वामी- 22 फीसदी
डीके शिवकुमार- 03 फीसदी
अन्य- 03 फीसदी


कर्नाटक में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?


सोर्स- सी-वोटर


बेरोजगारी- 30 फीसदी
बुनियादी सुविधाएं- 24 फीसदी
शिक्षा- 14 फीसदी
भ्रष्टाचार- 13 फीसदी
कानून व्यवस्था- 03 फीसदी
अन्य- 16 फीसदी


32 सीट वाले ग्रेटर बेंगलुरु रीजन में वोटर शेयर को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर


बीजेपी- 36 फीसदी
कांग्रेस- 43 फीसदी
जेडीएस- 14 फीसदी
अन्य- 07 फीसदी


32 सीट वाले ग्रेटर बेंगलुरु रीजन में वोटर शेयर को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर


बीजेपी- 36 फीसदी
कांग्रेस- 43 फीसदी
जेडीएस- 14 फीसदी
अन्य- 07 फीसदी


ग्रेटर बेंगलुरु रीजन में सीटों को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 32 


बीजेपी- 11 से 15 सीटें
कांग्रेस- 15 से 19 सीटें
जेडीएस- 2 से 4 सीटें
अन्य- 0 से 1 सीट


ओल्ड मैसूर रीजन में वोट शेयर को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 55


बीजेपी- 24 फीसदी
कांग्रेस- 36 फीसदी
जेडीएस- 34 फीसदी
अन्य- 06 फीसदी


ओल्ड मैसूर रीजन में सीटों को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 55


बीजेपी- 3 से 7 सीटें
कांग्रेस- 21 से 25 सीटें
जेडीएस- 25 से 29 सीटें
अन्य- 0 से 1 सीट


सेंट्रल कर्नाटक रीजन में वोट शेयर को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 35


बीजेपी- 36 फीसदी
कांग्रेस- 41 फीसदी
जेडीएस- 14 फीसदी
अन्य- 09 फीसदी


सेंट्रल कर्नाटक रीजन में सीटों को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 35


बीजेपी- 12 से 16 सीटें
कांग्रेस- 19 से 23 सीटें
जेडीएस- 0 से 1 सीट
अन्य- 0 से 1 सीट


कोस्टल कर्नाटक रीजन में वोट शेयर को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 21


बीजेपी- 48 फीसदी
कांग्रेस- 33 फीसदी
जेडीएस- 10 फीसदी
अन्य- 09 फीसदी


कोस्टल कर्नाटक रीजन में सीटों को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 21


बीजेपी- 15 से 19 सीटें
कांग्रेस- 3 से 5 सीटें
जेडीएस- 0-0 सीट
अन्य- 0 से 1 सीट


मुंबई कर्नाटक रीजन में वोट शेयर को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 50


बीजेपी- 42 फीसदी
कांग्रेस- 43 फीसदी
जेडीएस- 08 फीसदी
अन्य- 07 फीसदी


मुंबई कर्नाटक रीजन में सीटों को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 50


बीजेपी- 20 से 24 सीटें
कांग्रेस- 26 से 30 सीटें
जेडीएस- 0 से 1 सीट
अन्य- 0 से 1 सीट


हैदराबाद कर्नाटक रीजन में वोट शेयर को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 31


बीजेपी- 37 फीसदी
कांग्रेस- 45 फीसदी
जेडीएस- 11 फीसदी
अन्य- 07 फीसदी


हैदराबाद कर्नाटक रीजन में सीटों को लेकर क्या है जनता की ओपिनियन?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट- 31


बीजेपी- 8 से 12 सीटें
कांग्रेस- 19 से 23 सीटें
जेडीएस- 0 से 1 सीट
अन्य- 0 से 1 सीट


बता दें कि एक महीने पहले (29 मार्च) भी एबीपी न्यूज ने कर्नाटक चुनाव से जुड़े सर्वे के आंकड़े जारी किए थे. तब के आंकड़ों में बीजेपी को 68-80 सीटें, कांग्रेस को 115-127 सीटें, जेडीएस को 23-35 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी.


यह भी पढ़ें- ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक में BJP, कांग्रेस या JDS... किसकी बनेगी सरकार? एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में जनता ने बता दिया