ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: एबीपी न्यूज़ ने जाना कर्नाटक की जनता का मूड, किसकी बन सकती है सरकार, जानिए कहां देखें पहला Opinion poll
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: क्या सर्वे के अनुमान के मुताबिक बीजेपी राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी या कांग्रेस की वापसी होगी, इसका शाम पांच बजे सर्वे के नतीजों से अनुमान लगेगा.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के तारीख की घोषणा हो गई है. राज्य की कुल 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को वोटिंग है. 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसी बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने कर्नाटक की जनता का मूड जानने की कोशिश की है. कर्नाटक की जनता इस बार किसका साथ देगी? क्या सर्वे के अनुमान के मुताबिक बीजेपी राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी या कांग्रेस की वापसी होगी, ये शाम पांच बजे पता चलेगा.
कहां देख सकते हैं ओपिनियन पोल
लाइव टीवी: https://www.abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com/
अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com/
हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है इसी को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान किया है, इसके साथ ही मतदाताओं की सुविधाओं का भी बेहद ख्याल रखा है. गौरतलब है कि इस बार राज्य में कुल 5.21 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से करीब 5.55 लाख दिव्यांग मतदाता हैं.
चुनाव आयोग ने बताया वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी. उन्होंने कहा हम कर्नाटक में पहली बार ऐसा करने जा रहे हैं जब हम 80 वर्ष से ऊपर 12.15 लाख मतदाता हैं.
किसने कितनी सीट जीती थी
कर्नाटक में अभी बीजेपी के पास 119 सीटें है. कांग्रेस के पास 75 है, वहीं उसके सहयोगी दल जद (एस) के पास कुल 28 सीटे हैं. कर्नाटक में बीजेपी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. इस बार आम आदमी पार्टी भी एक नए विरोधी दल के तौर पर कर्नाटक में चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि गुजरात में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 5 सीट अपने नाम करते हुए राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर चुकी है.