Karnataka Election Opinion Poll: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर तेजी से प्रचार जारी है. इस राज्य में चुनावों के लिए प्रचार 8 मई को बंद हो जाएगा. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कसे हुए हैं. इस सबके बीच एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे का ओपिनियन पोल सामने आया है.


इस सर्वे में चुनावों में सबसे बड़े मुद्दे को लेकर लोगों की राय जानी गई. इसमें 31 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. वहीं 27 फीसदी ने राय दी कि विकास सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा. उधर दूसरी तरफ 15 फीसदी ने कृषि के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा होने की बात कही. वहीं 9 फीसदी लोगों ने चुनावों में भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. केवल 3 फीसदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कानून को बड़ा मुद्दा माना है, तो वहीं 15 फीसदी ने अन्य मुद्दों के सबसे बड़े होने की राय दी है.


स्रोत- C voter


सबसे बड़ा मुद्दा क्या ?


बेरोजगारी-31%
विकास-27%
कृषि- 15%
भ्रष्टाचार-9%
कानून व्यवस्था-3 %
अन्य- 15%


कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे आएंगे. उससे पहले कर्नाटक के चुनावी मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये सर्वे किया है. 10 मई को वोटिंग से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इसमें लगातार लोगों का मूड जानने के लिए पिछले 12 हफ्तों में 73 हजार 774 लोगों से बात की है. 29 अप्रैल को पिछला ओपिनियन पोल दिखाने के बाद 6 हजार 420 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 224 सीटों पर किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


 नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: फिल्म द केरला स्टोरी पर पीएम मोदी का बयान, कर्नाटक की रैली में कहा- कांग्रेस समाज को तहस-नहस करने वाली...