Karnataka Election Opinion Poll: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे लेकिन उससे पहले राज्य में हुंकार भर रहीं मुख्य राजनीतिक पार्टियां (बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस) अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. बुनियादी मुद्दों से इतर कुछ सियासी मुद्दों ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की ओर आरोप-प्रत्यारोप के बीच तल्ख बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. 


राज्य में फिलहाल दो सियासी मुद्दे बड़े नजर आ रहे हैं. पहला- कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर 40 फीसदी कमीशन का आरोप और दूसरा- कांग्रेस की ओर से पीएफआई के अलावा बजरंग दल पर बैन लगाने की उसकी घोषणा पर बीजेपी का बजरंगबली कार्ड से पलटवार.


बीजेपी की रैलियों में 'बजरंगबली की जय' के नारे, उनके मुखौटे और झंडे प्रमुखता से दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी ने भी बजरंग दल के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा है. चुनाव से ऐन पहले 6 मई को कांग्रेस ने एक और बड़ा प्रहार किया. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि चित्तापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार का कत्ल करने की साजिश रची थी. 


मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टियों की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है. 13 मई होने वाली मतगणना जीत-हार तय कर देगी लेकिन उससे पहले हुए फाइनल ओपिनियन पोल ने राज्य में बनने वाली अगली सरकार का अनुमान लगाया है.


एबीपी न्यूज पिछले कई हफ्तों से राज्य की जनता का मूड समझ रहा है. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने पिछले 12 हफ्तों में 73,774 लोगों से बात की है. 29 अप्रैल को पिछला ओपिनियन पोल दिखाने के बाद 6,420 लोगों की राय ली गई.


सी-वोटर ने यह सर्वे राज्य की सभी 224 सीटों पर किया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. आखिर कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के काम से जनता खुश है या नाराज, आइए जानते हैं फाइनल ओपिनियन पोल की 10 बड़ी बातें.


1. कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट 224
बीजेपी- 73 से 85 सीटें
कांग्रेस- 110 से 122 सीटें
जेडीएस- 21 से 29 सीटें
अन्य- 02 से 06 सीटें


2. कर्नाटक में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट 224
बीजेपी- 36 फीसदी
कांग्रेस- 40 फीसदी
जेडीएस- 16 फीसदी
अन्य- 08 फीसदी


3. क्या लगता है कौन जीतेगा?


सोर्स- सी-वोटर
बीजेपी- 32 फीसदी
कांग्रेस- 44 फीसदी
जेडीएस- 15 फीसदी
त्रिशंकु- 4 फीसदी
अन्य- 2 फीसदी
पता नहीं- 3 फीसदी


4. सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?


सोर्स- सी-वोटर
बेरोजगारी- 31 फीसदी
बुनियादी सुविधाएं- 27 फीसदी
कृषि- 15 फीसदी
भ्रष्टाचार- 9 फीसदी
कानून व्यवस्था- 3 फीसदी
अन्य- 15 फीसदी


5. सीएम की पसंद कौन है?


सोर्स- सी-वोटर
बोम्मई- 31 फीसदी
सिद्धारमैया- 42 फीसदी
कुमारस्वामी- 21 फीसदी
डीके शिवकुमार- 3 फीसदी
अन्य- 3 फीसदी


6. पीएम नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा?


सोर्स- सी-वोटर
अच्छा- 48 फीसदी
औसत- 19 फीसदी
खराब- 33 फीसदी


7. सीएम बसवराज बोम्मई का कामकाज कैसा?


सोर्स- सी-वोटर
अच्छा- 26 फीसदी
औसत- 24 फीसदी
खराब- 50 फीसदी


8. राज्य सरकार का कामकाज कैसा?


सोर्स- सी-वोटर
अच्छा- 29 फीसदी
औसत- 21 फीसदी
खराब- 50 फीसदी


9. केवल कोस्टल कर्नाटक रीजन में बीजेपी मजबूत, जनता ने दी ये ओपिनियन


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट 21
बीजेपी- 13 से 17 सीटें
कांग्रेस- 4 से 8 सीटें
जेडीएस- 0-0 सीट
अन्य- 0-0 सीट


10. कोस्टल कर्नाटक रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है?


सोर्स- सी-वोटर
कुल सीट 21
बीजेपी- 46 फीसदी
कांग्रेस- 37 फीसदी
जेडीएस- 8 फीसदी
अन्य- 9 फीसदी


'फाइनल ओपिनियन पोल' और इससे पहले पिछले हफ्ते प्रसारित हुए 'ओपिनियन पोल' के आंकड़े कांग्रेस का पक्ष मजबूत बता रहे हैं. इससे एबीपी न्यूज के लिए किए गए सी-वोटर के ओपिनियन पोल के नतीजे 29 अप्रैल को जारी हुए थे. तब कर्नाटक की 224 सीटों में से कांग्रेस के पाले में 107 से 119 सीटें, बीजेपी के खाते में 74 से 86 सीटें और जेडीएस के पक्ष में 23 से 35 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जाती हुई दिखाई गई थीं.


यह भी पढ़ें- ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक में किसकी बन रही सरकार? कांग्रेस-BJP में कितना फासला, ओपिनियन पोल में खुलासा