ABP Cvoter Opinion Poll: राज्य सरकार का कामकाज कैसा है? लोगों ने दिए बीजेपी को झटका देने वाले जवाब
ABP Cvoter Opinion Poll 2023: राज्य सरकार का कामकाज कैसा है, के सवाल पर महज 29 प्रतिशत लोगों ने ही बोम्मई सरकार के परफॉर्मेंस को अच्छा बताया है.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों के बड़े नेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने मिलकर ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल में बीजेपी के लिए चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल में कर्नाटक के लोगों से पूछा गया कि राज्य सरकार का कामकाज कैसा है? इस पर महज 29 प्रतिशत लोगों ने की बसवराज बोम्मई सरकार के कामकाज को अच्छा बताया. इसमें 21 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी सरकार के कामकाज को औसत बताया. वहीं कर्नाटक के 50 प्रतिशत लोग बीजेपी सरकार के कामकाज को खराब मानते हैं.
10 मई को वोटिंग
कर्नाटक की 224 सदस्यीयों वाली विधानसभा के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को रिजल्ट की घाषणा की जाएगी. राज्य में मुख्य लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने के बीच मानी जा रही है. पार्टियों ने चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
राज्य के बड़े मुद्दों पर बहस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में रोड शो और रैलियों के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. पीएम मोदी सरकार की विकास योजनाओं से लेकर कांग्रेस की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जबकि, कांग्रेस बीजेपी के 40 फीसदी कमीशन के मुद्दे को लेकर बीजेपी पह हमले कर रही है.
नोट: कर्नाटक में चुनाव प्रचार चरम पर है. 10 मई को वोटिंग से पहले न्यूज के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. हमने लगातार लोगों का मूड जानने के लिए पिछले 12 हफ्तों में 73 हजार 774 लोगों से बात की है. 29 अप्रैल को पिछला ओपिनियन पोल दिखाने के बाद 6 हजार 420 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 224 सीटों पर किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की आग पहुंची दिल्ली, कुकी छात्रों ने मैतई पर लगाया हमले का आरोप