Karnataka Election Opinion Poll: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान गर्माया हुआ है. चुनाव प्रचार में जुटे राजनेता एक दूसरे पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. बीजेपी (BJP) को सत्ता में बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. 


ऐसे चुनावी माहौल में जनता की राय जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ये फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के कामकाज को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल के बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले. ओपिनियन पोल में शामिल लोगों में से 26 प्रतिशत लोगों ने सीएम के कामकाज को अच्छा बताया. जबकि 24 प्रतिशत लोगों ने इसे औसत कहा. वहीं 50 प्रतिशत लोगों ने सीएम के कामकाज को खराब बताया है.


सीएम का कामकाज कैसा लगा?


अच्छा- 26%
औसत-24%
खराब-50%


कर्नाटक में चुनाव प्रचार चरम पर है. 10 मई को वोटिंग से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. हमले लगातार लोगों का मूड जानने के लिए पिछले 12 हफ्तों में 73 हजार 774 लोगों से बात की है. 29 अप्रैल को पिछला ओपिनियन पोल दिखाने के बाद 6 हजार 420 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 224 सीटों पर किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


ये भी पढ़ें- 


Karnataka Elections: 'कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ कर रही खिलवाड़', सीएम योगी ने बजरंग दल के मुद्दे पर बोला हमला