ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है जो 8 मई को खत्म हो जाएगा. इसके बाद 10 मई को यहां मतदान होना है. 224 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनावों के नतीजे 13 मई को सभी के सामने होंगे.


इन नतीजों को अपने पक्ष में लाने के लिए सभी पार्टियां दमखम से जनता को लुभाने में लगी हैं. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस की ओर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कमान संभाली हुई है. 


ऐसे में सभी लोगों के मन में एक सवाल कौंध रहा है कि कर्नाटक में किस पार्टी की सरकार बनने वाली है. जनता किसके सिर पर ताज रखेगी. ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इससे पहले दो ओपिनियन पोल आ चुके हैं. जिसमें राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर कर सामने आई थी. तो आइए जानते हैं कि राज्य में किसकी सरकार बनती दिख रही है. 


कर्नाटक में किसी बनेगी सरकार?


कर्नाटक के फाइनल ओपिनियन पोल में बीजेपी के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है और उसको 110 सीटों से 122 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर सामने आ सकती है. उसे 75 से 88 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं जेडीएस को 21 से 29 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 02 से 06 सीटें जा सकती हैं.


स्रोत- सी वोटर


बीजेपी- 75 से 85 सीटें


कांग्रेस- 110 से 122 सीटें


जेडीएस- 21 से 29 सीटें


अन्य- 02 से 06 सीटें


वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने फाइनल ओपिनिय पोल किया है. हमने लगातार लोगों का मूड जानने के लिए लगातार 12 हफ्तों में 73 हजार 774 लोगों से बात की है. 29 अप्रैल को पिछला ओपिनियन पोल दिखाने के बाद 6 हजार 420 लोगों की राय ली गई. सर्वे सभी 224 सीटों पर किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत है.


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.


ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: पीएम मोदी का कामकाज कैसा? जानिए क्या कहता है एबीपी सी-वोटर का ओपिनियन पोल