ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: पीएम मोदी का कामकाज कैसा? जानिए क्या कहता है एबीपी सी-वोटर का ओपिनियन पोल
ABP Cvoter Opinion Poll 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अगले कुछ दिनों में मतदान होने वाला है. उससे पहले एबीपी सी-वोटर का ओपिनियन पोल सामने आया है.

Karnataka Election Opinion Poll: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार अगले दो दिनों में यानि 8 मई को थम जाएगा. 13 मई को आने वाले नतीजों को अपने पक्ष में लाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी हुई हैं. अब राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी इस फैसले में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इससे पहले एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है जिसका ओपिनियन पोल सामने आया है.
वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. हमने लोगों का मूड जानने के लिए लगातार 12 हफ्तों में 73 हजार 774 लोगों से बात की है. 29 अप्रैल को पिछला ओपिनियन पोल दिखाने के बाद 6 हजार 420 लोगों की राय ली गई. सर्वे सभी 224 सीटों पर किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत है.
पीएम मोदी का कामकाज कैसा?
स्रोत- सीवोटर
अच्छा- 48 प्रतिशत
औसत- 19 प्रतिशत
खराब- 33 प्रतिशत
मतदान से पहले कर्नाटक की जनता से सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा लगा. ओपिनयन पोल में शामिल लोगों में से 48 प्रतिशत लोगों को पीएम मोदी का कामकाज अच्छा लगा है. वहीं, 33 प्रतिशत लोग ऐसे भी जिन्हें पीएम मोदी का काम खराब लगा है. साथ ही 19 प्रतिशत लोगों को प्रधानमंत्री का कामकाज औसत लगा है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: 'राहुल गांधी के वादों पर किसी को भरोसा नहीं', बेलगावी में चुनावी जनसभा में बोले अमित शाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

