ABP Cvoter Exit Poll Result 2023: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो चुका है. कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो चुकी है. 13 मई को इसकी मतगणना होनी है जिसके बाद साफ हो जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने वाली है. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. जिसमें हम रीजन वाइज बताएंगे कि कर्नाटक के कौन से रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं.


चुनाव प्रचार में राज्य की तीनों बड़ी पार्टियों- बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस ने पूरी ताकत झोंक दी थी. अंतिम फैसला को 13 मई को हो जाएगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. कर्नाटक के रीजन की अगर बात की जाए तो यहां ग्रेटर बेंगलुरु, ओल्ड मैसूर रीजन, सेंट्रल कर्नाटक, मुंबई कर्नाटक, कोस्टल कर्नाटक और हैदराबाद कर्नाटक रीजन हैं. आइए जानते हैं रीजन वाइज एग्जिट पोल क्या कह रहा है?


कर्नाटक का EXIT POLL


स्रोत- C voter


ग्रेटर बेंगलुरु रीजन- 32 सीट


किसे कितनी सीट ?


बीजेपी-15-19


कांग्रेस-11-15


जेडीएस-1-4


अन्य-0-1


ओल्ड मैसूर रीजन- 55 सीट


किसे कितनी सीट ?


बीजेपी-0-4


कांग्रेस-28-32


जेडीएस-19-23


अन्य-0-3


सेंट्रल कर्नाटक रीजन- 35 सीट


किसे कितनी सीट ?


बीजेपी-12-16


कांग्रेस-18-22


जेडीएस-0-2


अन्य-0-1


कोस्टल कर्नाटक रीजन- 21 सीट


किसे कितनी सीट ?


बीजेपी-15-19


कांग्रेस-2-6


जेडीएस-0-0


अन्य-0-0


मुंबई कर्नाटक रीजन- 50 सीटें


बीजेपी- 24-28


कांग्रेस-22-26


जेडीएस- 0-1


अन्य- 0-1


हैदराबाद कर्नाटक रीजन- 31 सीटें


बीजेपी- 11-15


कांग्रेस- 13-17


जेडीएस- 0-2


अन्य- 0-3


इन सभी रीजन की सीटों को अगर देखा जाए तो कर्नाटक में मामला फंसता हुआ दिख रहा है. बीजेपी को 83-95 सीटें, कांग्रेस को 100 से 112 और जेडीएस को 21-29 सीटें वहीं, अन्य के खाते में 2-6 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Karnataka Election ABP C-Voter Opinion Poll 2023: कर्नाटक में रीजन वाइज कहां से किसको कितनी सीटें, जानिए एबीपी सी-वोटर का मेगा ओपिनियन पोल