ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll Live: कर्नाटक को लेकर ABP न्यूज़ का फाइनल ओपिनियन पोल- BJP को झटका, कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान, जानें सर्वे के सभी आंकड़े

ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll 2023 Live: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने कई सवालों पर जनता की राय ली है.

ABP Live Last Updated: 06 May 2023 06:39 PM
कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है?

कुल सीट 224
बीजेपी- 73 से 85 सीटें
कांग्रेस- 110 से 122 सीटें
जेडीएस- 21 से 29 सीटें
अन्य- 02 से 06 सीटें

कर्नाटक में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है?

कुल सीट 224
बीजेपी- 36 फीसदी
कांग्रेस- 40 फीसदी
जेडीएस- 16 फीसदी
अन्य- 08 फीसदी

हैदराबाद कर्नाटक रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है?

कुल सीट 31
बीजेपी- 6 से 10 सीटें
कांग्रेस- 18 से 22 सीटें
जेडीएस- 0 से 2 सीटें
अन्य- 0 से 3 सीटें

हैदराबाद कर्नाटक रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है?

कुल सीट 31
बीजेपी- 38 फीसदी
कांग्रेस- 45 फीसदी
जेडीएस- 10
अन्य- 7

मुंबई कर्नाटक रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है?

कुल सीट 50
बीजेपी- 22 से 26 सीटें
कांग्रेस- 24 से 28 सीटें
जेडीएस- 0 से 1 सीट
अन्य- 0 से 1 सीट

मुंबई कर्नाटक रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है?

सोर्स- सीवोटर
कुल सीट 50
बीजेपी- 42 फीसदी
कांग्रेस- 43 फीसदी
जेडीएस- 7 फीसदी
अन्य- 8 फीसदी

कोस्टल कर्नाटक रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है?

सोर्स- सीवोटर
कुल सीट 21
बीजेपी- 13 से 17 सीटें
कांग्रेस- 4 से 8 सीटें
जेडीएस- 0-0 सीट
अन्य- 0-0 सीट

कोस्टल कर्नाटक रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है?

सोर्स- सीवोटर
कुल सीट 21
बीजेपी- 46 फीसदी
कांग्रेस- 37 फीसदी
जेडीएस- 8 फीसदी
अन्य- 9 फीसदी

सेंट्रल कर्नाटक रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है?

सोर्स- सीवोटर
कुल सीट 35
बीजेपी- 10 से 14 सीटें
कांग्रेस- 20 से 24 सीटें
जेडीएस- 0 से 2 सीटें
अन्य- 0 से 1 सीट

सेंट्रल कर्नाटक रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है?

सोर्स- सीवोटर
कुल सीट 35
बीजेपी- 37 फीसदी
कांग्रेस- 42 फीसदी
जेडीएस- 12 फीसदी
अन्य- 9 फीसदी

ओल्ड मैसूर रीजन में किसी पार्टी को कितनी सीटें जा सकती हैं?

सोर्स- सीवोटर
कुल सीट 55
बीजेपी- 4 से 8 सीटें
कांग्रेस- 24 से 28 सीटें
जेडीएस- 19 से 23 सीटें
अन्य- 0 से 3 सीटें

ओल्ड मैसूर रीजन में किसी पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है?

सोर्स- सीवोटर
कुल सीट 55
बीजेपी- 25 फीसदी
कांग्रेस- 35 फीसदी
जेडीएस- 33 फीसदी
अन्य- 7 फीसदी

ग्रेटर बेंगलुरु रीजन में किसी पार्टी को कितनी सीटें जा सकती है?

सोर्स- सीवोटर
कुल सीट 32
बीजेपी- 12 से 16 सीटें
कांग्रेस- 14 से 18 सीटें
जेडीएस- 1 से 4 सीटें
अन्य- 0 से 1 सीट

ग्रेटर बेंगलुरु रीजन किसको कितना वोट शेयर मिल सकता है?

सोर्स- सीवोटर
कुल सीट 32
बीजेपी- 37 फीसदी
कांग्रेस- 41 फीसदी
जेडीएस- 15 फीसदी
अन्य- 7 फीसदी

क्या लगता है कौन जीतेगा?

सोर्स- सीवोटर
बीजेपी- 32 फीसदी
कांग्रेस- 44 फीसदी
जेडीएस- 15 फीसदी
त्रिशंकु- 4 फीसदी
अन्य- 2 फीसदी
पता नहीं- 3 फीसदी

सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

सोर्स- सीवोटर
बेरोजगारी- 31 फीसदी
बुनियादी सुविधाएं- 27 फीसदी
कृषि- 15 फीसदी
भ्रष्टाचार- 9 फीसदी
कानून व्यवस्था- 3 फीसदी
अन्य- 15 फीसदी

सीएम की पसंद कौन है?

सोर्स- सीवोटर
बोम्मई- 31 फीसदी
सिद्धारमैया- 42 फीसदी
कुमारस्वामी- 21 फीसदी
डीके शिवकुमार- 3 फीसदी
अन्य- 3 फीसदी

पीएम मोदी का कामकाज कैसा?

सोर्स- सीवोटर
अच्छा- 48 फीसदी
औसत- 19 फीसदी
खराब- 33 फीसदी

सीएम का कामकाज कैसा?

सोर्स- सीवोटर
अच्छा- 26 फीसदी
औसत- 24 फीसदी
खराब- 50 फीसदी

राज्य सरकार का कामकाज कैसा?

(सोर्स- सीवोटर)
अच्छा- 29 फीसदी
औसत- 21 फीसदी
खराब- 50 फीसदी

सर्वे में 73,774 लोगों से की गई है बात

कर्नाटक चुनाव से पहले ये हमारा फाइनल ओपिनियन पोल है. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने पिछले 12 हफ्तों में 73,774 से बात की है. 29 अप्रैल को पिछला ओपिनियन पोल दिखाने के बाद 6,420 की राय ली गई. सर्वे सभी 224 सीटों पर किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

बैकग्राउंड

ABP News Cvoter Karnataka Opinion Poll 2023 Live: कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को मतगणना होगी. चुनाव बेहद करीब है. राज्य में मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम चरण में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी के साथ वार-पलटवार ने पार्टियों के एक-दूसरे पर तीव्र हमले के रूप में तेजी पकड़ी है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो और रैलियों के माध्यम से बीजेपी की विकास योजनाओं को बताने के साथ ही कांग्रेस की तीखी आलोचना करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधने के लिए कुछ एक मुद्दों पर फोकस किया है, जिनमें से 40 फीसदी कमीशन के मुद्दे पर वह बीजेपी को जमकर घेर रही है. 


शनिवार (6 मई) को बेंगलुरु में हुए पीएम मोदी के 26 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक के लोगों को यह बताना चाहिए कि बीजेपी ने राज्य में 40 फीसदी कमीशन की व्यवस्था क्यों पनपने दी.


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ''इस बार परेशानी इतनी ज्यादा है कि दो दिनों में ‘40 किलोमीटर’ रोड शो से पूरा शहर थम रहा है, अफरा-तफरी फैल रही है और अहम परीक्षाएं दे रहे छात्रों में अनिश्चतता पैदा हो रही है.’’


वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार (6 मई) को ही बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक ऑडियो क्लिप साझा की और आरोप लगाया कि चित्तापुर से बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार के कत्ल की साजिश रची थी. 


वहीं, रोड शो के बाद कर्नाटक के बादामी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'भारत माता की जय' के साथ 'बजरंगबली की जय' का नारा लगाया. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों को बैन करने की बात कही है. बजरंग दल के मुद्दे को बीजेपी ने बजरंगबली की तरफ मोड़ दिया है और पीएम मोदी हर रैली में 'बजरंगबली की जय' के नारे लगा रहे हैं.


रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''हम तो कर्नाटक को नंबर बनाने के लिए काम लेकर आए, लेकिन कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी. वो अपीजमेंट, तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी. तुष्टिकरण अपने वोट बैंक का, तालाबंदी- बीजेपी सरकार की गरीब कल्याण को बंद करना, गाली... ओबीसी समाज को गाली, लिंगायत समुदाय को गाली, जब इनसे भी जी न भरे तो मोदी को गाली. कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है.'' कर्नाटक में छिड़े सियासी संंग्राम के बीच एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने कई सवालों पर जनता की राय ली है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.