ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: दिल्ली में AAP कांग्रेस का गठबंधन फेल, ओपिनियन पोल में बीजेपी का क्लीन स्वीप
ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सभी बड़ी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बीच एबीपी न्यूज सी वोटर ने लोगों से उनकी राय ली है.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Opinion Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर दी हैं. बीजेपी का लक्ष्य अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर एनडीए गठबंधन की सीटों की संख्या 400 के पार पहुंचाना है. वहीं, कांग्रेस का लक्ष्य अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर I.N.D.I.A. गठबंधन को बहुमत दिलाना और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है. इस बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में आम लोगों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सवाल किए गए.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन की बात नहीं बनी है. राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है.
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. इसके बाद कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 43 और बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ.
दक्षिण भारत में कांग्रेस ने अन्य दलों के साथ गठबंधन कर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी सबके सामने रख दिया है. हालांकि, पश्चिम बंगाल और पंजाब में विपक्षी गठबंधन फेल हो सकता है. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस विपक्षी दलों को साधने में सफल नहीं हो पाई है. पंजाब में आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है.
(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ABP Cvoter Opinion Poll Live: कर्नाटक में NDA को बड़ी बढ़त
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार दक्षिण के दो राज्यों केरल और तमिलनाडु में तो बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सकता है. ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक की 28 सीटों में से एनडीए 23 सीटों पर और कांग्रेस 5 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
ABP Cvoter Opinion Poll Live: दक्षिण भारत की सीटों पर बीजेपी की खास नजर
लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की ओर से एनडीए को 400 सीट पर और बीजेपी 370 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही जा रही है. ऐसे में बीजेपी की दक्षिण भारत के राज्यों पर खास नजर बनाई हुई है.
ABP Cvoter Opinion Poll Live: दिल्ली की इन सीटों पर लोगों की नजर
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नई दिल्ली में बीजेपी से बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी से रामबीर सिंह बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी से सहीराम पहलवान, पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी से कमलजीत सहरावत और आम आदमी पार्टी से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली में बीजेपी से हर्ष मल्होत्रा और आम आदमी पार्टी से कुलदीप कुमार हैं.
ABP Cvoter Opinion Poll Live: 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर
2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो दिल्ली सातों सीट में से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बीजेपी को 54 फीसदी, चांदनी चौक सीट पर 53 फीसदी, ईस्ट दिल्ली में 55 फीसदी, नई दिल्ली में 55 फीसदी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 60 फीसदी, वेस्ट दिल्ली में 60 फीसदी, साउथ दिल्ली में 57 फीसदी वोट मिला था.
ABP Cvoter Opinion Poll Live: कभी किया था विपक्षी गठबंधन की अगुआई, अब बदल दी बिहार की राजनीति
साल 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी को हराने के लिए दिल्ली में सभी विपक्षी पार्टियों को साथ आने का आह्वान किया था. अब बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के साथ हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में भी इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. जहां एनडीए को 32 सीटें मिलने की संभावना है.