ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: दिल्ली में AAP कांग्रेस का गठबंधन फेल, ओपिनियन पोल में बीजेपी का क्लीन स्वीप

ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सभी बड़ी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बीच एबीपी न्यूज सी वोटर ने लोगों से उनकी राय ली है.

एबीपी लाइव Last Updated: 14 Mar 2024 08:52 PM
ABP Cvoter Opinion Poll Live: कर्नाटक में NDA को बड़ी बढ़त

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार दक्षिण के दो राज्यों केरल और तमिलनाडु में तो बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सकता है. ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक की 28 सीटों में से एनडीए 23 सीटों पर और कांग्रेस 5 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दक्षिण भारत की सीटों पर बीजेपी की खास नजर

लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की ओर से एनडीए को 400 सीट पर और बीजेपी 370 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही जा रही है. ऐसे में बीजेपी की दक्षिण भारत के राज्यों पर खास नजर बनाई हुई है. 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दिल्ली की इन सीटों पर लोगों की नजर

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नई दिल्ली में बीजेपी से बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी से रामबीर सिंह बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी से सहीराम पहलवान, पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी से कमलजीत सहरावत और आम आदमी पार्टी से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली में बीजेपी से हर्ष मल्होत्रा और आम आदमी पार्टी से कुलदीप कुमार हैं.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो दिल्ली सातों सीट में से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बीजेपी को 54 फीसदी, चांदनी चौक सीट पर 53 फीसदी, ईस्ट दिल्ली में 55 फीसदी, नई दिल्ली में 55 फीसदी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 60 फीसदी, वेस्ट दिल्ली में 60 फीसदी, साउथ दिल्ली में 57 फीसदी वोट मिला था.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: कभी किया था विपक्षी गठबंधन की अगुआई, अब बदल दी बिहार की राजनीति

साल 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी को हराने के लिए दिल्ली में सभी विपक्षी पार्टियों को साथ आने का आह्वान किया था. अब बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के साथ हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में भी इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. जहां एनडीए को 32 सीटें मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: अभी तक लोकसभा की 390 सीटों का ओपिनियन पोल किया गया जारी

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार अभी तक देश की 543 लोकसभा सीटों में से 390 सीटों का ओपिनियन पोल जारी किया गया है. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक बीजेपी को 269 सीट, इंडिया गठबंधन को 111 सीट और अन्य को 10 सीट मिल सकता है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दिल्ली के अलावा इन राज्यों में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार चार राज्यों के अलावा अब एक और राज्य दिल्ली में भी बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही है. पोल के मुताबिक दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बीजेपी सभी सीटें जीत सकती है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: मनोज तिवारी को छोड़कर दिल्ली में बीजेपी ने बदले सभी उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने दिल्ली की 7 सीटों में से 6 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं. यहां से सिर्फ सांसद मनोज तिवारी को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दिल्ली में साथ-साथ तो पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ रही AAP- कांग्रेस

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ रही है. वहीं पंजाब में दोनों ही पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दिल्ली में बीजेपी का क्लीन स्वीप- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार दिल्ली में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगने जा रहा है. यहां सभी 7 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी.



  • बीजेपी- 7 सीट

  • इंडिया गठबंधन- 0

  • अन्य-0

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दिल्ली में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट

एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 50 फीसदी से अधिक वोट मिलने की संभावना है. पोल के अनुसार दिल्ली में बीजेपी को 57 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 36 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिल सकता है.


दिल्ली में वोट शेयर



  • बीजेपी- 57 फीसदी

  • इंडिया गठबंधन- 36 फीसदी

  • अन्य-7 फीसदी

ABP Cvoter Opinion Poll Live: बिहार में चिराग पासवान के साथ सीट शेयरिंग तय हुआ

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी अब एनडीए के साथ हैं. बुधवार (13 मार्च) को उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: बिहार में चला मोदी-नीतीश का जादू- ओपिनियन पोल

एक समय नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े चेहरे थे, लेकिन आज वह एनडीए का हिस्सा है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किए गए सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 32 सीट, इंडिया गठबंधन को 8 सीट मिलने की संभावना है.


बिहार कुल लोकसभा सीट-40



  • एनडीए- 32 सीट

  • इंडिया गठबंधन- 8

ABP Cvoter Opinion Poll Live: राजनीतिक संकट के बाद क्या है बिहार का ओपिनियन पोल?

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ था. बीते दिनों यहां जेडीयू ने एनडीए का दामन लिया था. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं, जिसमें से एनडीए को 50 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


बिहार में वोट शेयर



  • एनडीए- 50 फीसदी

  • इंडिया गठबंधन- 35 फीसदी

  • अन्य- 15 फीसदी

ABP Cvoter Opinion Poll Live: देश के इन राज्यों में कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कांग्रेस का खाता नहीं खुल सकता है. इस चारों राज्यों में बीजेपी सभी सीटों जीत दर्ज कर सकती है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: तेलंगाना में बीजेपी को झटका- ओपिनियन पोल

तेलंगाना में बीजेपी को 4 सीट, कांग्रेस को 10 सीट, बीआरएस को 2 सीट और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को एक सीट मिलने का अनुमान है.


तेलंगाना कुल सीट- 17



  • कांग्रेस- 10 सीट

  • बीआरएस- 2 सीट

  • एआईएमआईएम- 1 सीट


 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: तेलंगाना में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट- ओपिनियन पोल

सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में बीजेपी को 25 फीसदी, कांग्रेस को 43 फीसदी, बीआरएस को 28 फीसदी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


तेलंगाना का वोट शेयर



  • कांग्रेस को 43 फीसदी

  • बीजेपी- 25 फीसदी

  • बीआरएस-28 फीसदी

  • एआईएमआईएम- 2 फीसदी

ABP Cvoter Opinion Poll Live: असम में बीजेपी को बढ़त- ओपिनियन पोल

असम में लोकसभा की कुल 14 सीटे हैं. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां एनडीए 12 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इंडिया गठबंधन को 2 सीट मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: कर्नाटक में कांग्रेस को झटका- ओपिनियन पोल

कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट के लिए 13 मार्च को एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल जारी किया गया. पोल के मुताबिक यहां एनडीए को सबसे ज्यादा 23 सीट और कांग्रेस को 5 सीट मिलने की संभावना है.


कर्नाटक कुल सीट-28



  • एनडीए-   23

  • कांग्रेस-   5


ABP Cvoter Opinion Poll Live: दक्षिण भारत के दो राज्यों में NDA जीतेगी ज्यादा सीटें- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार दक्षिण भारत के दो राज्य आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में एनडीए की स्थिति बहुत बेहतर नजर आ रही है. वहीं केरल और तमिलनाडु में बीजेपी का खाता नहीं खुलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: आंध्र प्रदेश में इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में एनडीए को सबसे ज्यादा सीट मिल सकती है. यहां की कुल 25 सीटों में से एनडीए 20 सीटों पर, वाईएसआर (YSR) कांग्रेस 5 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. यहां इंडिया गठबंधन का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है. 



  • एनडीए- 20 सीट

  • इंडिया गठबंधन- 0

  • YSR कांग्रेस-5


 


 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट शेयर

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और सुपरस्टार पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश में एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 3 फीसदी, वाईएसआर (YSR) कांग्रेस को 42 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिलने का संभावना है.



  • एनडीए- 45 फीसदी

  • इंडिया गठबंधन- 3 फीसदी

  • वाईएसआर (YSR) कांग्रेस- 42 फीसदी

  • अन्य- 10 फीसदी

ABP Cvoter Opinion Poll Live: उत्तर प्रदेश की एनडीए को मिलेगा 74 सीट- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एनडीए एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही है. यूपी की 80 सीटों में से एनडीए को 74 सीटों पर और इंडिया गठबंधन को सिर्फ 6 सीटों पर जीत मिलने की संभवना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: लक्षद्वीप में कौन है सबसे बड़ी पार्टी

बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक लक्षद्वीप में इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी, एनडीए को 4 फीसदी और अन्य को 43 फीसदी वोट मिलने मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: चंडीगढ़ में बीजेपी को सबसे मिलेगा सबसे ज्यादा वोट- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक चंडीगढ़ में एनडीए को 51 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिल सकता है.



  • एनडीए- 51 फीसदी

  • इंडिया गठबंधन- 44 फीसदी

  • अन्य- 5 फीसदी

ABP Cvoter Opinion Poll Live: केंद्र शासित प्रदेश में एनडीए आगे

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश अंडमान में एनडीए को जीत, चंडीगढ़ में एनडीए को जीत, दादर नगर हवेली से एनडीए को जीत, दमन में एनडीए को जीत, लक्षद्वीप में इंडिया गठबंधन, पदुचेरी से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीत सकते हैं.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: पूर्वोत्तर में बीजेपी आगे

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक पर्वोत्तर के राज्यों में (असम को छोड़कर) एनडीए 11 सीटों में से 9 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: कहीं बीजेपी कर रही क्लीन स्वीप तो कहीं नहीं खुलेगा खाता- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन के अनुसार देश के कई राज्यों में बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है. वहीं दक्षिण को दो राज्य केरल और तमिलनाडु में बीजेपी का खाता भी खुलती नहीं दिख रहा है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में एनडीए आगे

एबीपी न्यूज सी वोटर की ओर से अब तक देश के 543 लोकसभा सीटों में 295 सीटों को ओपिनियन पोल जारी किया गया है. ओपिनियन पोल में बीजेपी गठबंधन (एनडीए) को 202 सीट, इंडिया गठबंधन को 91 सीट और अन्य को 2 सीट मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: झारखंड में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक झारखंड में एनडीए को सबसे ज्यादा सीट मिलता नजर आ रहा है. राज्य की कुल 14 सीटों में से एनडीए को 12 सीट, इंडिया गठबंधन को 2 सीट मिलने की संभावना है.


झारखंड कुल सीट- 14



  • एनडीए- 12 सीट

  • इंडिया गठबंधन- 2 सीट


 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: झारखंड में किस पार्टी को मिलेगा सबसे ज्यादा वोट

एबीपी न्यूज सी वोटर ने देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिलने की संभावना है. यहां एनडीए को 52 फीसदी वोट, इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.



  • एनडीए- 52 फीसदी

  • इंडिया गठबंधन-35 फीसदी

  • अन्य- 13 फीसदी


 

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Opinion Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर दी हैं. बीजेपी का लक्ष्य अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर एनडीए गठबंधन की सीटों की संख्या 400 के पार पहुंचाना है. वहीं, कांग्रेस का लक्ष्य अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर I.N.D.I.A. गठबंधन को बहुमत दिलाना और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है. इस बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में आम लोगों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सवाल किए गए.


आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन की बात नहीं बनी है. राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है. 


बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. इसके बाद कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 43 और बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ.


दक्षिण भारत में कांग्रेस ने अन्य दलों के साथ गठबंधन कर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी सबके सामने रख दिया है. हालांकि, पश्चिम बंगाल और पंजाब में विपक्षी गठबंधन फेल हो सकता है. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस विपक्षी दलों को साधने में सफल नहीं हो पाई है. पंजाब में आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है.


(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.