ABP Cvoter Opinion Poll Live: हिमाचल-राजस्थान में BJP तो तमिलनाडु में I.N.D.I.A गठबंधन कर सकती है क्लीन स्वीप
ABP Cvoter Opinion Poll 2024 Live: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बीच एबीपी न्यूज सीवोटर ने लोगों से उनकी राय ली है.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Opinion Poll Live: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर वहां परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी अलग-अलग मुद्दों के साथ केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. इस बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में आम लोगों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सवाल किए गए.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन की बात नहीं बनी है. राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा है. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ कई पार्टियों ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है.
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. लोकसभा चुनाव को देखत हुए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार (11 मार्च) को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई ती.
इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जिन राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है, उनमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा शामिल हैं.
आम चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला रहा है. यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके साथी कैबिनेट मंत्रियों ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मंगलवार (12 मार्च) को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हरियाणा में राजनीतिक उथल पुथल ऐसे समय में सामने आ रहा है जब यह अटकलें लगाई जा रही है कि यहां बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच सीट बंटवारे को लेकर दरार पैदा हो गई.
(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ABP Cvoter Opinion Poll Live: हरियाणा में बीजेपी को बढ़त- सर्वे
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा की 10 सीटों में से बीजेपी 8 सीटों पर, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल 2 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
हरियाणा कुल सीट-10
बीजेपी 8
कांग्रेस+ 2
इंडियन नेशनल लोक दल- 0
अन्य- 0
ABP Cvoter Opinion Poll Live: हरियाणा में किसे मिलेगा सबसे ज्यादा वोट
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार हिरियाणा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 52 फीसदी, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल को 38 फीसदी, इंडियन नेशनल लोक दल को 2 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकता है.
- बीजेपी- 52 फीसदी
- कांग्रेस+ 38 फीसदी
- इंडियन नेशनल लोक दल- 2 फीसदी
- अन्य- 8 फीसदी
ABP Cvoter Opinion Poll Live: दक्षिण भारत में बीजेपी का झटका- सर्वे
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनयन पोल के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और केरल में बीजेपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. सर्वे के अनुसार इन दोनों ही राज्यों में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी हो सकती है.
ABP Cvoter Opinion Poll Live: इन राज्यों में बीजेपी का क्लीन स्वीप- सर्वे
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान में क्लीन स्वीप कर सकती है. इन राज्यों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है.
ABP Cvoter Opinion Poll Live: केरल में क्या है बीजेपी की स्थिति?
केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं. यहां कांग्रेस गठबंधन (यूपीए) सभी 20 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. सर्वे के अनुसार दक्षिण भारत के राज्य केरल में भी बीजेपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. केरल के वायनाड सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.
केरल कुल सीट- 21
कांग्रेस+ 20
बीजेपी 00
लेफ्ट 0
अन्य 0