ABP Cvoter Opinion Poll Live: हिमाचल-राजस्थान में BJP तो तमिलनाडु में I.N.D.I.A गठबंधन कर सकती है क्लीन स्वीप
ABP Cvoter Opinion Poll 2024 Live: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बीच एबीपी न्यूज सीवोटर ने लोगों से उनकी राय ली है.
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा की 10 सीटों में से बीजेपी 8 सीटों पर, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल 2 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
हरियाणा कुल सीट-10
बीजेपी 8
कांग्रेस+ 2
इंडियन नेशनल लोक दल- 0
अन्य- 0
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार हिरियाणा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 52 फीसदी, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल को 38 फीसदी, इंडियन नेशनल लोक दल को 2 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकता है.
- बीजेपी- 52 फीसदी
- कांग्रेस+ 38 फीसदी
- इंडियन नेशनल लोक दल- 2 फीसदी
- अन्य- 8 फीसदी
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनयन पोल के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और केरल में बीजेपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. सर्वे के अनुसार इन दोनों ही राज्यों में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी हो सकती है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान में क्लीन स्वीप कर सकती है. इन राज्यों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है.
केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं. यहां कांग्रेस गठबंधन (यूपीए) सभी 20 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. सर्वे के अनुसार दक्षिण भारत के राज्य केरल में भी बीजेपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. केरल के वायनाड सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.
केरल कुल सीट- 21
कांग्रेस+ 20
बीजेपी 00
लेफ्ट 0
अन्य 0
एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनयन पोल के अनुसार केरल में बीजेपी को 20 फीसदी, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल को 45 फीसदी, लेफ्ट को 31 फिसदी और अन्य को 4 फिसदी वोट मिलने की उम्मीद है. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले केरल में बीजेपी का वोट फीसदी बढ़ा है.
- बीजेपी 20 फीसदी
- कांग्रेस+ 45 फीसदी
- लेफ्ट 31 फीसदी
- अन्य 4 फीसदी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किए गए एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनयन पोल के अनुसार दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में कांग्रेस और उनके सहयोगी दल को एक तरफा जीत दर्ज करती नजर आ रही है. सर्वे के अनुसार तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन (यूपीए) जीत दर्ज कर सकती है.
तमिलनाडु कुल सीट 39
- कांग्रेस+ 39
- बीजेपी+ 0
- एआईएडीएमके(AIADMK)- 0
- अन्य- 0
एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनयन पोल के अनुसार तमिलनाडु में कांग्रेस और उनके सहयोगी दल को 55 फीसदी, बीजेपी गठबंधन (एनडीए) को 11 फीसदी, आईएडीएमके (AIADMK) को 28 फीसदी और अन्य को 6 वोट मिलने की संभावना है.
तमिलनाडु में वोट शेयर
- बीजेपी+ 11 फीसदी
- कांग्रेस+ 55 फीसदी
- एआईएडीएमके(AIADMK) 28 फीसदी
- अन्य 6 फीसदी
सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक गुजरात में भी बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. सर्वे के अनुसार यहां की कुल 26 सीटों पर बीजेपी की जीत दर्ज कर सकती है. यहां कांग्रेस एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं करती नजर आ रही है.
गुजरात कुल सीट- 26
- बीजेपी 26
- कांग्रेस+ 00
- अन्य- 00
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान करने से पहले एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनयन पोल के अनुसार गुजरात में बीजेपी को 64 फीसदी और कांग्रेस और उनके सहयोगी दल को 35 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
गुजरात में वोट शेयर
- बीजेपी 64 फीसदी
- कांग्रेस+ 35 फीसदी
- अन्य 1 फीसदी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनयन पोल के अनुसार राजस्थान में भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. सर्वे के अनुसार यहां की सभी 25 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. राजस्थान कांग्रेस के खाते एक भी सीट जाने की संभावना है.
राजस्थान कुल सीट- 25
- बीजेपी 25
- कांग्रेस 0
- अन्य 0
राजस्थान में वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के अनुसार राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 64 फीसदी तो कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पिछले साल हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी.
राजस्थान में वोट शेयर
- बीजेपी- 60 फीसदी
- कांग्रेस- 39 फीसदी
- अन्य- 01 फीसदी
हिमाचल प्रदेश में वोट शेयर की बात करें तो यहां बीजेपी को 66 फीसदी, कांग्रेस को 33 फीसदी और अन्य को 1 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन पहले राजनीतिक उथलपुथल देखने को मिला था.
हिमाचल प्रदेश वोट शेयर
- बीजेपी 66 फीसदी
- कांग्रेस 33 फीसदी
- अन्य 01 फीसदी
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनयन पोल के अनुसार हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के खाते में एक सभी सीट नहीं जाने की संभावना है, जबकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है.
हिमाचल प्रदेश कुल सीट- 4
- बीजेपी 4
- कांग्रेस 0
- अन्य 0
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 63 फीसदी, कांग्रेस को 35 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
उत्तराखंड में वोट शेयर
- बीजेपी 63 फीसदी
- कांग्रेस 35 फीसदी
- अन्य 2 फीसदी
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे की मानें तो उत्तराखंड की सभी पांचों सीट पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. सर्वे के अनुसार इस राज्य में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुल सकता है.
उत्तराखंड कुल सीट 5
- बीजेपी- 5
- कांग्रेस- 0
- अन्य- 0
एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनयन पोल के अनुसार लद्दाख में की एकमात्र सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. सर्वे के अनुसार लद्दाख में कांग्रेस और पीडीपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
लद्दाख कुल सीट- 1
- बीजेपी 1
- कांग्रेस+ 0
- पीडीपी 0
- अन्य 0
एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनयन पोल के अनुसार लद्दाख में बीजेपी को 44 फीसदी, कांग्रेस को 41 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
लद्दाख वोट शेयर
- बीजेपी 44 फीसदी
- कांग्रेस+ 41 फीसदी
- अन्य 15 फीसदी
जम्मू कश्मीर की कुल 5 सीटों पर किए गए ओपिनयन पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 2 सीट और कांग्रेस को 3 सीट मिलने की उम्मीद है. हाल ही में पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था.
जम्मू कश्मीर कुल सीट 5
- बीजेपी 2
- कांग्रेस+ 3
- पीडीपी 0
- अन्य 0
जम्मू कश्मीर की कुल 5 सीटों पर किए गए ओपिनयन पोल के अनुसार जम्मू कश्मीर में कांग्रस को 44 फीसदी और बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
जम्मू कश्मीर में वोट शेयर
- बीजेपी 42 फीसदी
- कांग्रेस+ 44 फीसदी
- पीडीपी 7 फीसदी
- अन्य 7 फीसदी
लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इसके तहत देश के 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया गया है. थोड़ी देर में आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election Opinion Poll Live: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर वहां परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी अलग-अलग मुद्दों के साथ केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. इस बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सीवोटर ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में आम लोगों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सवाल किए गए.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन की बात नहीं बनी है. राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा है. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ कई पार्टियों ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है.
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. लोकसभा चुनाव को देखत हुए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार (11 मार्च) को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई ती.
इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जिन राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है, उनमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा शामिल हैं.
आम चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला रहा है. यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके साथी कैबिनेट मंत्रियों ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मंगलवार (12 मार्च) को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हरियाणा में राजनीतिक उथल पुथल ऐसे समय में सामने आ रहा है जब यह अटकलें लगाई जा रही है कि यहां बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच सीट बंटवारे को लेकर दरार पैदा हो गई.
(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -