ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: UP में NDA को प्रचंड बहुमत का अनुमान, I.N.D.I.A गठबंधन के लिए दहाई का आंकड़ा मुश्किल

Lok Sabha Election Highlights: एबीपी न्यूज सीवोटर के ओपिनियन पोल में दक्षिण के राज्यों में विपक्षी गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, कुछ राज्यों में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है.

एबीपी लाइव Last Updated: 13 Mar 2024 08:10 PM
ABP Cvoter Opinion Poll Live: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जबरदस्त बहुमत

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले एबीपी न्यूज ने लोकसभा की 543 सीटों पर ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है.
कुल सीट- 80


NDA    74
INDIA   6
BSP     0
OTH     0


 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 50 फीसदी से ज्यादा वोट

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाला राज्य उत्तर प्रदेश में एनडीए (बीजेपी गठबंधन) को 50 फीसदी से अधिक वोट मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: उत्तर प्रदेस में एनडीए को मिलेंगे सबसे ज्यादा वोट- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एनडीए को सबसे अधिक वोट मिलने की उम्मीद है. वोट शेयर की बात करें तो राज्य में एनडीए को 51 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी, बीएसपी को 8 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


NDA   51 फिसदी
INDIA 35 फिसदी
BSP    8 फिसदी
OTH    6 फिसदी

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दिल्ली में साथ और पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ रही है AAP और कांग्रेस

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पंजाब में दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में कौन है आगे

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में देश की 543 लोकसभा सीटों में से 201 सीटों का आंकड़ा सामने आया है. ओपिनियन पोल के मुताबिक 201 सीटों में से एनडीए को 116 सीट इंडिया गठबंधन को 83 सीट और अन्य को 2 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में 201 सीटों आंकड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में अब तक देश की 543 लोकसभा सीटों में से 201 सीटों का आंकड़ा सामने आया है. 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: पंजाब में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट मिलने की संभावना- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार पंजाब में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट पड़ने की संभावना है. ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 30 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 27 फीसदी, अकाली दल को 17 फीसदी, बीजेपी को 16 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


पंजाब वोट शेयर



  • कांग्रेस- 30 फीसदी

  • आम आदमी पार्टी- 27 फीसदी

  • अकाली दल- फीसदी

  • बीजेपी- 16 फीसदी

  • अन्य- 10 फीसदी 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: पंजाब में AAP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्टर

पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार पंजाब में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है. यहां आम आदमी पार्टी को 6 सीट, कांग्रेस को 5 सीट, बीजेपी को 1 सीट, अकाली दल को 1 सीट मिलने की संभावना है. 


कुल सीट 13



  • आम आदमी पार्टी- 6

  • कांग्रेस- 5

  • बीजेपी- 1

  • अकाली दल- 1
    अन्य- 0

ABP Cvoter Opinion Poll Live: अभी तक 188 सीटों में से NDA 115 सीट पर आगे- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी तक कुल 188 सीटों का ओपिनियन पोल जारी किया गया है, जिसमें से एनडीए को 115 सीट, इंडिया गठबंधन को 72 सीट और अन्य को एक सीट मिलने की संभावना है. 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: केरल में नहीं खुल सकता है बीजेपी का खाता- सी वोटर ओपिनियन पोल

केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक इस राज्य में भी बीजेपी का खाता नहीं खुल सकता है. ओपिनियन पोल के मानें तो यहां की सभी सीटें कांग्रेस और उनके सहयोगी दल के खाते में जा सकती है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: तमिलनाडु बढ़ा सकता है बीजेपी का टेंशन- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल की ओर 12 मार्च को जारी किए गए आंकड़ों को मुताबिक दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु की कुल 39 सीटों में से कांग्रेस और उनके सहयोगी दल सभी सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दक्षिण भारत में बीजेपी के लिए क्या है चुनौती?

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी अलग-अलग मंचों से एनडीए के लिए 400 सीट और बीजेपी के लिए 370 सीट जीतने की बात कही है. ऐसे में दक्षिण भारत की सीटों पर बढ़त बनना बीजेपी के लिए चुनौती होगा.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दक्षिण भारत के इस राज्य से बीजेपी के लिए अच्छी खबर- ओपिनियन पोल

दक्षिण भारत के राज्य से आखिरकार बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में एनडीए को 23 सीटों मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस साथ लड़ रहे चुनाव

पिछली बार बीजेपी ने कर्नाटक में अकेले चुनाव लड़ा था. इस बार कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस साथ चुनाव लड़ रहे हैं. कर्नाटक में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है, जिसे लोकसभा चुनाव में यहां बड़ा झटका लग सकता है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ा झटका

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल की मानें तो कर्नाटक में एनडीए को एकतरफा बढ़त मिल सकता है. यहां एनडीए को 23 सीट, कांग्रेस को 5 सीट मिलने की संभावना है.


कर्नाटक कुल सीट- 28



  • एनडीए-  23

  • कांग्रेस-     5

  • अन्य-       0


 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: कर्नाटक में एनडीए को सबसे ज्यादा वोट- ओपिनियन पोल

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक की कुल 28 सीटों पर एनडीए को 53 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को 42 फीसदी और अन्य के खाते में 5 फीसदी वोट जाने की संभावना है.



  • एनडीए-  53 फीसदी

  • कांग्रेस-   42 फीसदी

  • अन्य-       05 फीसदी

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दक्षिण भारत के इन राज्यों में बीजेपी की क्या है स्थिति

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल की ओर से 12 मार्च को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण भारत के दो राज्यों तमिलनाडु और केरल में बीजेपी खाता भी नहीं खोल पाएगी.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: नार्थ ईस्ट में एनडीए के किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीट

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक असम को छोड़कर नॉर्थ ईस्ट की बात करें तो यहां एनडीए की पार्टी एनपीपी को मेघालय में 2 सीट, एनडीपीपी को नागालैंड में 1 सीट, एसकेएम को सिक्किम में 1 सीट, बीजेपी को त्रिपुरा, मणिपुर औऱ अरुणाचल प्रदेश मिलाकर 5 सीट मिलने की संभावना है. इस तरह से नॉर्थ ईस्ट में एनडीए को कुल 11 सीट मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: नॉर्थ ईस्ट की 11 सीटों पर किसका चलेगा जादू

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक असम को छोड़कर नॉर्थ ईस्ट की 11 लोकसभा सीटों में से एनडीए 9 सीटों पर, इंडिया गठबंधन 1 सीटों पर और अन्य एक सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. 


नॉर्थ ईस्ट कुल सीट-11



  • एनडीए- 9

  • इंडिया गठबंधन- 1

  • अन्य- 1

ABP Cvoter Opinion Poll Live: मणिपुर में एनडीए को मिलेगा सबसे ज्यादा वोट- ओपिनियन पोल

मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियों लगातार बीजेपी की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां एनडीए को सबसे अधिक 50 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन को 34 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट- ओपिनियन पोल

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किए गए एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में एनडीए को सबसे ज्याद वोट मिलने की संभावना है. वोट शेयर की बात करें तो यहां एनडीए को 61 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 32 फीसदी, अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.



  • एनडीए- 61 फीसदी

  • इंडिया गठबंधन- 32 फीसदी

  • अन्य- 7 फीसदी

ABP Cvoter Opinion Poll Live: 543 सीटों में 143 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल, कौन है आगे?

लोकसभा चुनाव के ऐलान होने से पहले अभी तक एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में 143 लोकसभा सीटों का सर्वे किया जा चुका है. इसमें से एनडीए को 83 सीटों पर और इंडिया गठबंधन को 66 सीटों पर बढ़त मिलता नजर आ रहा है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: असम में NDA को बंपर बढ़त, इंडिया गठबंधन को झटका

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक असम में एनडीए को बढ़त मिलता नजर आ रहा है. यहां कुल 14 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 12 सीट और इंडिया गठबंधन को 2 सीट मिलने का अनुमान है.


कुल सीट- 14


एनडीए-  12
इंडिया गठबंधन-  2
एआईयूडीएफ- 0
अन्य-  0

ABP Cvoter Opinion Poll Live: असम में किसे मिलेगा सबसे ज्यादा वोट

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक असम में एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी, एआईयूडीएफ को 13 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है.


असम में वोट शेयर



  • एनडीए-   45 फीसदी

  • इंडिया गठबंधन-  38 फीसदी

  • एआईयूडीएफ- 13 फीसदी

  • अन्य-  4 फीसदी

ABP Cvoter Opinion Poll Live: इन राज्यों में बीजेपी का क्लीन स्वीप

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक देश के चार राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है. ओपिनियन पोल के मुताबिक इन चारों राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुल सकता है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: 543 में से 135 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल हुआ था जारी

लोकसभा चुनाव के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर ने सबसे सटीक सर्वे किए गए, जिसमें 12 मार्च को देश के कुछ राज्यों के ओपिनियन पोल जारी किए गए थे. 543 लोकसभा सीट में से 135 सीटों का ओपिनियन पोल दिखाया गया था.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: 543 लोकसभा सीटों पर हुआ एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले एबीपी न्यूज सी वोटर ने लोकसभा की 543 सीटों पर ओपिनियन पोल किया है. इसके तहत 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. यह ओपिनियन पोल 1 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक का है.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Opinion Poll Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. सभी बड़ी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. सत्ताधारी एनडीए गठबंधन का लक्ष्य 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है. वहीं, कांग्रेस की अगुआई वाला I.N.D.I.A. गठबंधन भी जीत के साथ सरकार बनाने की बात कह रहा है. चुनाव आयोग भी लगभग सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा ले चुका है और जल्द ही लोकसभा चुनाव 2024 की आधिकारिक तारीखों का एलान कर सकता है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया. इस सर्वे में लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किए गए.


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची में 195 नामों का ऐलान किया था. वहीं, कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने कुल 82 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल के बाद मेघालय में भी उम्मीदवार के नाम का खुलासा कर चुकी है. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में 30 से ज्यादा सीटों पर अपने पत्ते खोल चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली और गुजरात में उम्मीदवारों का खुलासा कर दिया है.


पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की थी और लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाई थी. अब बीजेपी की कोशिश तीसरी बार जीत हासिल कर सत्ता में बने रहने की है. पीएम मोदी ने अपने गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं, कांग्रेस की कोशिश अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की है.


(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.