ABP Cvoter Opinion Poll: दिल्ली, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश में NDA की लहर, देखें ABP सी वोटर के ओपिनियन पोल के नतीजे
ABP Cvoter Opinion Poll 2024: ABP सी वोटर के ओपिनियन पोल में BJP के नेतृत्व वाले NDA को अधिकतर राज्यों में बढ़त मिलती दिख रही है. इसमें दिल्ली, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड में NDA का परचम लहराएगा.
Lok Sabha Elections Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत देश भर के तमाम बड़े दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कुछ दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. इस बीच तारीखों के ऐलान से पहले पूरे देश में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र की सत्ता में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बनी रहेगी या विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन हावी होगा.
इस पर एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है, जिसमें लोकसभा चुनाव के संभावित परिणामों के बारे में आकलन किया जा सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि किन राज्यों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं और संभावित तौर पर विभिन्न दलों को कितना मत प्रतिशत मिल सकता है.
2024 का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
झारखंड की 14 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का परचम लहराने की उम्मीद है. यहां एनडीए को 12 जबकि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को केवल 2 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा.
झारखंड, 14 सीट
NDA- 52%
INDIA- 35%
OTH- 13%
NDA- 12
INDIA-2
OTH- 0
इन राज्यों के आंकड़े देखिए
अंडमान NDA
चंडीगढ़ NDA
दादर नगर हवेली NDA
दमन NDA
लक्षद्वीप INDIA
पुदुचेरी- INDIA
चंडीगढ़ लोकसभा सीट
NDA- 51%
INDIA- 44%
OTH- 5%
लक्षद्वीप लोकसभा सीट
NDA- 4%
INDIA- 53%
OTH- 43%
दादर नगर हवेली लोकसभा सीट
NDA- 52%
INDIA- 19%
OTH- 29%
आंध्र प्रदेश की 25 सीटों की स्थिति
आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 20 सीटें मिलने की उम्मीद है. जबकि वाईएसआर कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
NDA- 45%
INDIA- 3%
YSR कांग्रेस-42%
OTH- 10%
NDA-20
INDIA-0
YSR कांग्रेस-5
OTH- 0
तेलंगाना में कांग्रेस का परचम
तेलंगाना की 17 सीटों पर कांग्रेस की चांदी रहने वाली है. यहां कांग्रेस को 10 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 5 सीटें मिल सकती हैं. बीआरएस को दो और एमआईएम को एक सीट मिलने की उम्मीद है.
तेलंगाना की 17 सीटों के आंकड़े
BJP- 25%
CONG- 43%
BRS-28%
MIM-2%
OTH- 2%
BJP- 4
CONG- 10
BRS-2
MIM- 1
बिहार में प्रभावी होगा नीतीश फैक्टर
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं जहां हाल ही में माकपा, कांग्रेस और आरजेडी का साथ छोड़कर एनडीए में आए नीतीश कुमार का असर दिख रहा है. 40 में से 32 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का परचम लहराने की उम्मीद है. जबकि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को केवल 8 सीटों पर ही बढ़त की उम्मीद है.
बिहार की 40 सीटों पर स्थिति
NDA- 50%
INDIA- 35%
OTH- 15%
NDA- 32
INDIA-8
OTH- 0
राजधानी में भी एनडीए का जलवा
देश की राजधानी दिल्ली में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का जलवा रह सकता. यहां एनडीए को सभी 7 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. विपक्षी दलों के खातो में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही हैं.
दिल्ली की 7 सीटों के ये हैं आंकड़े
BJP- 57%
INDIA- 36%
OTH- 7%
BJP- 7
INDIA-0
OTH- 0
(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें:बिहार में INDIA गठबंधन को फायदा, लोकसभा चुनाव में NDA को मिल सकती हैं इतनी सीटें