ABP Cvoter Opinion Poll 2024: तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं. राज्य में डीएमके की सरकार है. इस बार डीएमके सनातन विरोधी टिप्पणी विवाद को लेकर बीजेपी के निशाने पर रही लेकिन क्या इसका नुकसान भी उसे चुनाव में उठाना पड़ेगा. इसका अंदाजा भी ओपिनियन पोल के आंकड़ों से लगता है.
एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल में लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु में डीएमके प्लस को भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. ओपिनियन पोल में राज्य की सभी 39 सीटें डीएमके और उसके उसके सहयोगी दलों के खाते में जाती दिख रही हैं.
डीएमके+ का वोट शेयर भी 55 फीसदी के करीब पहुंचता दिख रहा है. वहीं, बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन का वोट शेयर 11 फीसदी रहने का अनुमान है, लेकिन इस गठबंधन के लिए एक सीट जीतना भी मुश्किल होगा.
एआईएडीएमके राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. इस पार्टी को 28 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अन्य दलों का वोट शेयर 6 फीसदी रह सकता है.
2019 में भी एनडीए का नहीं खुला था खाता
लोकसभा चुनाव 2019 में तमिलनाडु में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राज्य की अधिकतर लोकसभा सीटें जीतने में सफलता पाई थी. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम राज्य की सबसे बड़ी पार्टी थी, जिसे 23 सीटें मिली थीं. कांग्रेस कुल 9 सीटें जीतने में सफल रही थी. कांग्रेस इस बार भी तमिलनाडु में गठबंधन में चुनाव लड़ रही है और 2019 की तरह कांग्रेस के खाते में 10 सीटें आई हैं. ओपिनियन पोल के अनुमान के अनुसार एनडीए गठबंधन के लिए एक बार फिर राज्य में खाता खोलना भी मुश्किल होगा.
Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे के आंकड़े 3-5 फीसदी कम या ज्यादा हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Haryana CM Oath Live: नायब सिंह सैनी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कुछ देर में होगा शपथ ग्रहण समारोह