ABP Cvoter Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में अधिकतर बीजेपी के खाते में जाने की संभावना है. हालांकि, राज्य में एनडीए गठबंधन की सीटों की संख्या कम होती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी को फायदा होता दिख रहा है. इसके बावजूद एनडीए गठबंधन का वोट शेयर 50 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार हैं.


एबीपी सी वोटर के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 5 सीटें जाती दिख रही हैं.


क्या होगा वोट शेयर?


कर्नाटक में एनडीए का वोट शेयर 53 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 42 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. हालांकि, वोट शेयर के हिसाब से सीटों के मामले में कांग्रेस पार्टी काफी पीछे है. 2019 से तुलना करें तो बीजेपी के खाते में 25 सीटें गई थीं. जेडीएस के खाते में भी एक सीट गई थी. इस लिहाज से एनडीए गठबंधन को कुछ सीटों का नुकसान हो रहा है. 


कांग्रेस को फायदा


कांग्रेस यहां पिछले चुनाव में महज 1 सीट मिली थी. 2014 की तुलना में पार्टी को 8 सीटों का नुकसान हुआ था. इस बार कांग्रेस का वोट शेयर 42 फीसदी है और पार्टी के खाते में 5 सीटें जाती दिख रही हैं. ऐसे में कांग्रेस को 4 सीटों का फायदा हो रहा है, लेकिन राज्य में अपनी खोई जमीन हासिल करना पार्टी के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि, राज्य में कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसका असर विधानसभा में देखने को मिला था. अब लोकसभा में भी यही हवा रही तो कांग्रेस की सीटें और ज्यादा बढ़ सकती हैं.


(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)