ABP Cvoter Opinion Poll 2024: जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद लद्दाख में पहली बार चुनाव होने वाले हैं. 2019 में यहां से धारा 370 हटाई गई थी और अब 2024 में यहां लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. यहां से धारा 370 हटने के बाद पहली बार मतदान के लिए आए लोग बीजेपी और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को वोट कर सकते हैं. लद्दाख में दोनों पार्टियों का वोट शेयर 40 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है.
एबीपी सी वोटर के ओपीनियन पोल में लद्दाख में बीजेपी को 44 फीसदी और कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है. अन्य को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं. यहां की एकमात्र लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान है.
2019 में बीजेपी उम्मीदवार की हुई थी जीत
2019 लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी के जमयांग टीसेरिंग नामगयाल को जीत मिली थी. इस उम्मीदवार को कुल 42914 वोट मिले थे. बीजेपी का वोट शेयर 33.7 फीसदी था. कांग्रेस उम्मीदवार यहां चौथे स्थान पर रहा था. दूसरे और तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार रहे थे. निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन को 25.12 फीसदी और दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार असगर अली करबलई को 23 फीसदी वोट मिले थे. हालांकि, इसके बाद यहां के हालात काफी बदले हैं.
धारा 370 हटने से खुश हैं लोग
जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद हुए सर्वे में अधिकतर लोगों ने माना था कि इससे उन्हें फायदा हुआ है. बड़ी संख्या में लोगों ने यह भी स्वीकार किया था कि इससे आंतकवाद में कमी आई है और इसका सीधा फायदा उन्हें मिल रहा है. इसका फायदा आगामी चुनाव में बीजेपी को मिल सकता है और यहां की एकमात्र लोकसभा सीट में फिर से बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिल सकती है.
Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ेंः Haryana CM Oath Live: नायब सिंह सैनी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कुछ देर में होगा शपथ ग्रहण समारोह