ABP Opinion Poll: बीजेपी को नुकसान, SP बहुमत से दूर, प्रियंका गांधी का फॉर्मूला बेअसर, पढ़ें UP के ओपिनियन पोल की 10 बड़ी बातें
UP Elections 2022: सर्वे के नतीजों को देखा जाए तो यूपी चुनाव योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच की रेस बन गया है. मौजूदा मुख्यमंत्री को 43 प्रतिशत लोग CM के रूप में पसंद करते हैं.
![ABP Opinion Poll: बीजेपी को नुकसान, SP बहुमत से दूर, प्रियंका गांधी का फॉर्मूला बेअसर, पढ़ें UP के ओपिनियन पोल की 10 बड़ी बातें ABP CVoter Opinion Poll UP Elections 2022 Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Mayawati Priyanka Gandhi BJP SP Congress BSP ABP Opinion Poll: बीजेपी को नुकसान, SP बहुमत से दूर, प्रियंका गांधी का फॉर्मूला बेअसर, पढ़ें UP के ओपिनियन पोल की 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/08f2e0a936b6b3590aa932977e85c3c9_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP News C Voter 2022 Election Survey: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बच चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए हर मुमकिन तिकड़म लगाने में जुट गई हैं. इन सबके बीच ABP News C Voter के साथ मिलकर ''ग्राउंड जीरो" पर उतरा है ताकि बयार किस ओर बह रही है, यह मालूम किया जा सके. एबीपी न्यूज और सी-वोटर का ओपिनियन पोल (Opinion Poll) में हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए. यहां पढ़िए, सर्वे में यूपी चुनाव का क्या निष्कर्ष निकल कर आया है.
UP के ओपिनियन पोल की 10 बड़ी बातें
- यूपी में बीजेपी की फिर सरकार बन रही है, लेकिन 96 सीटों का नुकसान हो रहा है.
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 103 सीटों का फायदा हो रहा है लेकिन बहुमत से बहूत दूर है.
- समाजवादी पार्टी को यूपी चुनाव 2022 में 8 फीसदी को वोटों का फर्क खत्म करना होगा.
- यूपी चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी गठबंधन के बीच होगा.
- यूपी के हर इलाके में बीजेपी का ग्राफ ऊपर जाता दिख रहा है.
- पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी को वोटों का नुकसान.
- पूर्वांचल में छोटे दलों के साथ से समाजवादी को फायदा, बीजेपी का जादू भी चल रहा.
- 2017 चुनाव के मुकाबले बहुजन समाज पार्टी (BSP) कमजोर होती दिख रही.
- प्रियंका गांधी का ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का फॉर्मूला बेअसर.
- योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बने हुए हैं.
यूपी में कब-कब वोटिंग?
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी से राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. 14 फरवरी को पंजाब में एक ही चरण में सभी 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में ABP न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)