उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान सोमवार को समाप्त होते ही अब सबकी नजरें 5 राज्यों के 10 मार्च को आने वाले नतीजों पर हैं. पांचों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी और किसको वनवास मिलेगा, ये जानने को हर कोई उत्सुक है. लेकिन उससे पहले नतीजों की एक तस्वीर पेश करने के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ मिलकर आपके लिए लाया है सबसे सटीक एग्जिट पोल. यहां हम आपको बताएंगे पंजाब का हाल. पंजाब के एग्जिट पोल का सैंपल साइज 16533 था और 13 लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया गया है. 


किसे कितनी सीटों का अनुमान  


एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है और वह प्रदेश में सरकार भी बना सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 51 से 61 के बीच सीट मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 22 से 28, शिरोमणि अकाली दल को 20 से 26, बीजेपी गठबंधन को 7 से 13 और अन्य को 1 से 5 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. 


क्षेत्रवार पंजाब में किसे कितनी सीट मिलने का अनुमान


पंजाब तीन क्षेत्रों में बंटा हुआ है. ये क्षेत्र हैं-दोआबा, मांझा और मालवा. आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा फायदा मालवा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. लेकिन पहले बात दोआबा क्षेत्र की.


दोआबा क्षेत्र में 23 सीट हैं. इसमें कांग्रेस को 5 से 9 के बीच सीट मिलने का अनुमान है. जबकि शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को 3 से 7 के बीच सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी 5 से 9 के बीच सीट जीत सकती है. जबकि बीजेपी गठबंधन को 2 से 4 के बीच सीट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 0 से 2 के बीच सीट मिलने का अनुमान है. 


मांझा क्षेत्र


मांझा क्षेत्र में 25 सीट हैं. इस क्षेत्र में कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं. शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को 6 से 10 सीट मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को 4 से 8 सीट मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी गठबंधन 3 से 5 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. अन्य 1 सीट हासिल कर सकते हैं. 


मालवा क्षेत्र


मालवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 69 सीट हैं. यहां से आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा फायदा होता नजर आ रहा है. इस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी को 41 से 45 सीट मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 9 से 13 सीट, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को 8 से 12, बीजेपी गठबंधन को 2 से 4 सीट और अन्य को 1 से 3 सीट मिल सकती हैं.


Uttarakhand Exit Poll 2022: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में किसको मिलेगा सबसे ज्यादा वोट? हैरान कर रहे नतीजे


ABP Cvoter Exit Poll 2022 Live: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कौन मारेगा बाज़ी, किसकी बनेगी सरकार? देखें एग्जिट पोल के आंकड़े