ABP CVoter Survey UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बच चुका है. अगले महीने 10 तारीख को पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव शुरू हो जाएंगे. यूपी में सात चरणों में वोटिंग होनी है. लेकिन सियासी रैलियों और रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक की वजह से राजनैतिक पार्टियों का चुनावी प्रचार थम गया है. सभी पार्टियां ऑनलाइन प्रचार की तैयारियों में है. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ यूपी चुनाव को लेकर सर्वे किया है. सर्वे में लोगों से सीएम की पहली पसंद को लेकर भी सवाल किया गया. जानिए लोगों ने क्या कहा है.
सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि यूपी में सीएम की पसंद कौन है? तो लोगों ने सबसे पहले योगी आदित्यनाथ का नाम लिया. 43 फीसदी लोगों ने योगी को सीएम की पहली पसंद माना. इसके बाद 34 फीसदी लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिया. पूर्व सीएम मायावती को 14 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया, जबकि महज़ 4 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें सीएम के तौर पर प्रियंका गांधी सबसे ज्यादा पसदं हैं. नवंबर से आज तक के सर्वे के आंकड़ों पर नज़र दौड़ाने से पता चलता है कि योगी और अखिलेश दोनों का ही ग्राफ ऊपर चढ़ा है. दूसरी तरफ मायावती और प्रियंका की लोकप्रीयता घटी है.
यूपी में सीएम की पसंद कौन ?
सी वोटर का सर्वे
योगी आदित्यनाथ - 43%
अखिलेश यादव- 34 %
मायावती- 14%
प्रियंका गांधी - 4%
यूपी में सीएम की पसंद कौन ?
सी वोटर का सर्वे
नवंबर- दिसंबर- आज
योगी आदित्यनाथ - 41% -41% 43%
अखिलेश यादव- 32% -34 % 34 %
मायावती- 16% -15% 14%
प्रियंका गांधी - 5% -4 % 4%
यूपी में कब-कब वोटिंग?
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण केल लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.