ABP Cvoter Exit Poll: तेलंगाना में कितने फीसदी लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ? जानें BRS का हाल
ABP Cvoter poll : तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए एग्जिट पोल किया है, जिसमें सत्तारूढ़ बीआरएस को नुकसान होता दिखाई दे रहा है.
ABP Cvoter Telengana Poll 2023: तेलंगाना में गुरुवार (30 नवंबर) को वोटिंग पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक तेलंगाना में 5 बजे तक 63.94% मतदान हुआ. मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच सी-वोटर ने एबीपी के लिए एक एग्जिट पोल किया है. हालांकि, वोटिंग के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
इस एग्जिट पोल में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. पार्टी को राज्य में सबसे ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं, बीजेपी को भी फायदा होता दिखाई दे रहा है.
किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट?
एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस को 41 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि बीजेपी को महज 16 प्रतिशत ही वोट मिलने की उम्मीद है. यहां सबसे बड़ा झटका सत्तारूढ़ बीआरएस को लगा है, जिसे 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, अन्य को 4 प्रतिशत ही वोट मिलने की संभावना है.
तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त
वहीं, अगर बात करें सीटों की तो कांग्रेस को 49 से 65 सीटें, बीजेपी को 5 से 13 और बीआरएस को 38 से 54 सीटें मिल सकती हैं, जबकि AIMIM के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं. गौरतलब है कि यह एग्जिट पोल हर सीट पर किया गया है.
त्रिकोणीय मुकाबले की थी उम्मीद
गौरतलब है कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला की उम्मीद थी. इस बार बीआरएस सत्ता में वापसी करने में जुटी है. वहीं, कांग्रेस की नजर भी तेलंगाना में सरकार बनाने की है. इसके अलावा बीजेपी ने राज्य में पूरी जान लगा दी है.
बता दें कि 2018 में बीआरएस ने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को महज 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. वहीं, बीजेपी ने 1 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थीं.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को मिलेगी कितनी सीटें? एग्जिट पोल में हुआ खुलासा