UP Exit Poll Result 2022: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया. सूबे में सोमवार को आखिरी चरण की वोटिंग हुई. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी, लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. राज्य में किस चरण में किस पार्टी को कितने वोट मिले, ये नतीजे भी एग्जिट पोल के जरिए सामने आए हैं.
एग्जिट पोल के अनुसार पहले चरण में बीजेपी को 43, सपा को 32, कांग्रेस को 5, बसपा को 17 और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, दूसरे फेज में 9 जिलों की 55 सीटों में बीजेपी को 39 सपा को 42 कांग्रेस को 2 बसपा को 13 अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है.
तीसरे चरण में बीजेपी को 41, सपा को 33, कांग्रेस को 5, बसपा को 17 और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है. चौथे चरण में बीजेपी 40 को सपा को 33 कांग्रेस को 6 बसपा को 18 और अन्य को 3 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं, पांचवें चरण में बीजेपी को 40, सपा को 31, कांग्रेस को 8 और बसपा को 15 और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकता है.
छठे चरण में बीजेपी को 39, सपा को 33, कांग्रेस को 5, बसपा को 19 और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं, सातवें चरण में बीजेपी को 40, सपा को 33, कांग्रेस को 5, बसपा को 18 और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Exit Poll 2022: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में किसको मिलेगा सबसे ज्यादा वोट? हैरान कर रहे नतीजे