उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर आज सातवें चरण की वोटिंग खत्म हो गई. सातवें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं समाजवादी पार्टी एग्जिट पोल में यूपी की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.


हालांकि उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इस बात का पता तो 10 मार्च को ही चल पाएगा, लेकिन एग्जिट पोल से कुछ हद तक तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. पोल ऑफ पोल्स में जानिए किस एग्जिट पोल में किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें.


एबीपी सी वोटर का एग्जिट पोल
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को यूपी में 228 से 244 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को इस एग्जिट पोल में 132 से 148 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं बीएसपी 13-21 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इसके अलावा कांग्रेस को 4-8 सीटें मिल सकती हैं.


इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया
वहीं दूसरी ओर इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 288-326 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं सपा गठबंधन को इस पोल में 71-101 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी के इस पोल में 3-9 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस के खाते में इस पोल में 1-3 सीटें आ सकती हैं. 


टाइम्स नाऊ वीटो
टाइम्स नाऊ वीटो के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 225 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा गठबंधन को 151 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. बीएसपी को इस एग्जिट पोल में 14 सीटें मिलने का दावा किया गया है. वहीं कांग्रेस के खाते में 9 सीटें जाने की संभावना जताई गई है. 


टीवी9 भारतवर्ष पोलस्टार्ट
टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में बीजेपी को 211-225 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी प्लस को 146 से 160 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी को 14-24 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं, इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 4-6 सीटें जा रही हैं. 


न्यूज 24 टुडे चाणक्य
चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को यूपी में 294 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. समाजवादी पार्टी गठबंधन को 105 सीटें  मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा बीएसपी को 2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस 1 सीट जीतती हुई दिख रही है. 


यह भी पढ़ेंः Goa Exit Polls 2022: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बोले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, बीजेपी को मिलेंगी इतनी सीटें


यह भी पढ़ें: Punjab Exit Poll 2022: पंजाब में किसे मिलेगा सिंहासन, बीजेपी-अकाली-कांग्रेस और आप में इस बार किसे कितने प्रतिशत मिला वोट?