Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए देशभर में सातों चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 23 मई को चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले एबीपी न्यूज-नीलसन 542 सीटों का एग्जिट पोल लेकर आया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए 267 सीटों पर जीत हासिल करके बहुमत के बेहद करीब पहुंच सकता है. वहीं यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.


एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 2014 के मुकाबले करीब 70 सीटों का नुकसान हो सकता है. लेकिन इस बार बीजेपी की सरकार बनाने में उसके सहयोगी अहम भूमिका निभाएंगे. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 218 सीटें मिल रही हैं.



बीजेपी के बाद शिवसेना एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. शिवसेना को महाराष्ट्र में 17 सीटों पर जीत मिल रही है. बिहार में जेडीयू को 11 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, वहीं एलजेपी 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. तमिलनाडु में एआईएडीएमके 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.


पंजाब में बीजेपी की सहयोगी अकाली दल का प्रदर्शन बेहद खराब रहेगा और वह सिर्फ 1 सीट पर सिमट सकती है. बीजेपी के बाकी सहयोगियों को 8 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.