Priyanka Gandhi In ABP's Ghoshnapatra: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं का धुंआधार कैंपेन जारी है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बीजेपी पर जमकर बरसीं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेगी?


इस सवाल पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, ''चुनाव के बाद जो परिस्थितियां आएंगी, उस समय हम फैसला लेंगे. हम अभी नहीं कह सकते हैं कि आगे हम क्या करेंगे क्या नहीं. योगी जी हों, मायावती जी हों या अखिलेश जी हों मैं उनका आदर करती हूं, मैं उनकी बुराइयां क्यों करूं. मैं उनकी राजनीति की बुराई करती हूं. उनकी राजनीति हमें पसंद नहीं आती है, मैं यही बात कहती हूं.''


जब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से पूछा गया कि आप सत्ता या संगठन किसको आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में लड़ रही हैं? प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी ने संघर्ष किया है. हमारी पार्टी संगठन के बिना संघर्ष नहीं कर सकती है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ यूपी की राजनीति बदलना है. ये राज्य देश में नंबर वन क्यों नहीं बन सकता है? हम जीत के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. 


दूखें पूरा इंटरव्यू-



कांग्रेस महासचिव ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि समय आने पर मैं चुनाव लड़ूंगी, अभी मेरे पास चुनाव लड़ने का समय नहीं है. मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी.


प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने हाथरस, लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यहां (यूपी) डिक्टेटरशिप चल रही है, यहां प्रशासन सही होता तो लोगों के लिए सुविधाएं होती हैं. यहां रूल ऑफ लॉ मनमानी से बन रहा है. आपके मंत्री के बेटे ने छह किसानों को कुचल दिया उसके बाद भी मंत्री आपके साथ मंच पर हैं, फिर कैसा लॉ एन्ड ऑर्डर है?


UP Election 2022: 'घोषणापत्र' में Priyanka Gandhi ने मंदिर और टुकड़े-टुकड़े गैंग पर दिया ये जवाब, विरोधियों पर भी किए तीखे वार