नई दिल्ली: साल 2019 का पहला महीना जनवरी अपने आखिरी पड़ाव पर है और देश में चुनावी मौसम ने दस्तक दे दी है. ऐसे में सियासत का सेंसेक्स हिलोरें मार रहा है. सत्ता पक्ष जहां अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं विपक्ष आइना दिखाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे राजनीतिक माहौल में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर देश के सियासी नब्ज को टटोलने की कोशिश की है.
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सामने 15 साल से सत्ता पर काबिज रमन सिंह की बीजेपी सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अब राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव के नतीजों का काफी फायदा होता दिख रहा है.
सर्वे के मुताबिक राज्य की जनता इस बार कांग्रेस पार्टी को 6 सीटें दे सकती है. वहीं 5 सीटों के नुकसान के साथ बीजेपी 5 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट पर कब्जा किया था.
छत्तीसगढ़ में किसको कितनी सीटें?
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां बीजेपी नीत एनडीए को 5 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में यूपीए को 41.3 फीसदी, एनडीए को 43.4 फीसदी तो वहीं अजीत जोगी की पार्टी को 7.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं. राज्य में अन्य के खाते में 8.1 फीसदी वोट जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में ये रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने बाजी मारी और राज्य की 90 सीटों में अपार बहुमत के साथ 68 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं रमन सिंह की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार इस बार 15 सीटों पर सिमट गई. कांग्रेस ने राज्य में भूपेश बघेल को नया मुख्यमंत्री बनाया.