नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनावों में लोगों की सबसे ज्यादा नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात पर टिकी होंगी. एबीपी न्यूज़ और सी वोटर सर्वे के मुताबिक, इस चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए कांग्रेस नीत यूपीए से बहुत आगे है. राज्य की 26 लोकसभा सीटों में एनडीए को 24 और यूपीए को मात्र दो सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.


किसको कितान मिल सकता है वोट शेयर?


सर्वे के मुताबिक वोट शेयर के मामले में भी एनडीए यूपीए से बहुत आगे है. इस चुनाव में एनडीए को 54.1 फीसदी और यूपीए को 39.1 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 6.8 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


2014 के चुनावों में क्या हुआ था?


साल 2014 में गुजरात के लोगों पर पीएम मोदी का जादू सर चढ़कर बोला था. राज्य में बीजेपी ने क्लीनस्वीप किया था और सभी 26 सीटें जीती थी.


विधानसभा चुनवों में बीजेपी का प्रदर्शन


बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनावों में राज्य की 182 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी. एबीपी  न्यूज़ और सी-वोटर के सर्वे में पीएम मोदी के लिए गुजरात से राहत भरी खबर है.


यह भी पढ़ें-


यूपी: मायावती-अखिलेश के सामने मोदी का जादू फेल होने के संकेत, NDA को 48 सीटों का होगा नुकसान- सर्वे


बिहार: नीतीश की वापसी से NDA बेहद मजबूत, 40 में से 35 सीटें मिलने का अनुमान- सर्वे


पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव: सूत्र


प्रियंका गांधी की पॉलीटिकल एंट्री से विरोधियों में खलबली, शिवसेना बोली- इंदिरा जैसी लगती हैं प्रियंका


वीडियो देखें-