ABP News 2019 Election Survey: प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर राज्य झारखंड राजनीतिक रूप से भी खास है. यहां लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. इस बार होने वाले आम चुनाव में नतीजे क्या होंगे इसपर सबकी नजरें होंगी. 2014 के चुनाव नतीजों की बात करें तो राज्य में 'मोदी लहर' का पूरा असर देखने को मिला और बीजेपी ने 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने दो सीटें जीती थीं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
अभी चुनाव हुए तो क्या होंगे नतीजे?
ऐसे में जब लोकसभा चुनाव होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं, एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने सर्वे के जरिए जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. इस सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए को पांच सीटें मिल सकती हैं. वहीं यूपीए को आठ और जेवीएम को एक सीट मिलती दिख रही है. यूपीए में जेएमएम और कांग्रेस शामिल हैं. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को तीन और जेएमएम (झारखंड विकास मोर्चा)को पांच सीटें मिल सकती हैं.
किसको कितने वोट शेयर
अगर वोट शेयर की बात करें तो यूपीए को 46.50 फीसदी, एनडीए को 41.90 फीसदी और जेएमएम को 10.10 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खात में 1.40 फीसदी वोट जाती दिख रही हैं. बता दें कि ये सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. इस दौरान 22309 लोगों से बातचीत की गई.
2009 में क्या रहे थे नतीजे
साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी 12 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमें उसे आठ सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस ने नौ सीटों पर चुनाव लड़कर एक सीट ही जीती थी. जेएमएम ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था और दो सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं जेवीएम के खाते में एक सीट गई थी.