महाराष्ट्र का सर्वे: लोकसभा चुनावों में NDA पर भारी पड़ सकता है UPA, जानें किसको कितनी सीटें
साल 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर के बूते एनडीए ने 48 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज किया था. इसमें से बीजेपी के खाते में 23 सीटें गई थीं.
![महाराष्ट्र का सर्वे: लोकसभा चुनावों में NDA पर भारी पड़ सकता है UPA, जानें किसको कितनी सीटें ABP News 2019 Election Survey Desh ka Mood Survey from Maharastra महाराष्ट्र का सर्वे: लोकसभा चुनावों में NDA पर भारी पड़ सकता है UPA, जानें किसको कितनी सीटें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/24124205/GettyImages-986184700.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक अगर देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव होते हैं तो महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है. सी वोटर सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को महज 16 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए गठबंधन जोरदार वापसी करते हुए राज्य की 28 सीटों पर अपना परचम लहरा सकता है. साल 2014 के चुनाव की तुलना में एनडीए को इस बार 25 सीटों का नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है.
अगर शिवसेना NDA से अलग होकर चुनाव लड़ती है तो-
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना पिछले काफी वक्त से बीजेपी को आंखें दिखाती रही है. चाहे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला हो या फिर तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में की हार हो, शिवसेना हर मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधती रही है. ऐसे में अगर शिवसेना एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ती है तो उसे सिर्फ चार सीटें मिलने के अनुमान है.
किसको मिल सकता है कितना वोट शेयर?
वहीं वोट शेयर की बात करें तो यहां भी एनडीए गठबंधन यूपीए गठबंधन से पिछड़ता दिखाई पड़ रहा है. इस चुनाव में एनडीए को 38.4 फीसदी और यूपीए 42.4 को फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को आंख दिखा रही शिवसेना को 11.4 फीसदी और अन्य को 7.8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
2014 चुनाव में महाराष्ट्र में क्या हुआ था?
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटे हैं. सर्वे के आंकड़ों की तुलना अगर 2014 के चुनाव नतीजों से करें तो तस्वीर साफ हो जाती है. साल 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर के बूते एनडीए ने 48 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज किया था. इसमें से बीजेपी के खाते में 23 सीटें गई थीं, वहीं इसकी सहयोगी पार्टी शिव सेना ने 18 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं कांग्रेस खाते में दो और एनसीपी के खाते में चार सीटें ही आई थीं. एक सीट स्वाभिमानी पक्ष के खाते में गई थी. सर्वे के मुताबिक 2014 में 41 सीटें जीतने वाले एनडीए को 25 सीटों का नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है.
बता दें कि ये सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. इस दौरान 22 हजार तीन सौ नौ लोगों से बातचीत की गई.
यह भी पढ़ें-
यूपी: मायावती-अखिलेश के सामने मोदी का जादू फेल होने के संकेत, NDA को 48 सीटों का होगा नुकसान- सर्वे
बिहार: नीतीश की वापसी से NDA बेहद मजबूत, 40 में से 35 सीटें मिलने का अनुमान- सर्वे
पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव: सूत्र
वीडियो देखें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)