ABP News- C Voter Survey: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर ली हैं. पॉलिटिकल पार्टियां जनता को अपनी तरफ खींचने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच 21 लोकसभा सीटों वाले राज्य ओडिशा से सत्तारूढ़ बीजेडी को झटका देने वाली खबर आई है. एबीपी न्यूज- सी वोटर के सर्वे के आंकड़े बता रहे हैं कि अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेडी को भारी सीटों का नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है.


अगर अभी चुनाव हुए तो क्या होंगे नतीजे?


सर्वे के मुताबिक अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो कुल 21 सीटों में से बीजेपी को 12 सीटें मिल सकती हैं, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी को नौ सीटें मिलने का अनुमान है. यानी साफ है कि 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी राज्य में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा.


वोट शेयर


अगर सर्वे के इन नतीजों को वोट शेयर के हिसाब से देखें तो एनडीए यानी बीजेपी को 33.20, यूपीए यानी कांग्रेस को 26.20 फीसदी, बीजेडी को 30.7 फीसदी और अन्य के खाते में 10 फीसदी वोट जाते दिखाई दे रहे हैं.


2014 में क्या रहे थे नतीजे


2014 में लोकसभा चुनाव को याद करें तो जहां पूरे देश में मोदी लहर चल रही थी वो लहर ओडिशा में बेअसर रही. सूबे में लोकसभा की 21 सीटें हैं. मोदी लहर के बावजूद नवीन पटनायक की पार्टी चुनाव नतीजों में असली 'नायक' साबित हुई और उसने 21 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज कर मोदी लहर की कमर तोड़ दी थी. बीजेपी को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा था.